नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। आंध्र प्रदेश में पिछले 24घंटों में COVID19 के 73 नए मामले सामने आए हैं।
73 new positive cases reported in Andhra Pradesh, 29 people discharged in the last 24 hours. Total number of #Coronavirus positive cases in the state stands at 1332, including 31 deaths & 287 discharged. No death reported in last 24 hours: State Nodal Officer Arja Srikanth pic.twitter.com/KFEfPNNUTp
— ANI (@ANI) April 29, 2020
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को चेकपोस्ट में देनी होगी पूरी जानकारी, बिना जानकारी प्र…
वहीं 29 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में COVID19 के मामलों की कुल संख्या 1,332 है, इसमें 31 मौतें और अब तक 287 डिस्चार्ज के मामले शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई है। राज्य नोडल अधिकारी अरजा श्रीकांत ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- कर्नाटक- छत्तीसगढ़ में फंसे नवोदय विद्यालय के बच्चों को लाने बस होंगी रवाना, …
बता दें देशभर में पिछले 24 घंटों में 73 मौतें और 1897 नए मामले सामने आए हैं, भारत में मौत के मामलों में सबसे तेज वृद्धि हुई है।
पढ़ें- कोरोना प्रकोप के बीच शेयर बाजार में उछाल, 32, हजार के ऊपर सेंसेक्स,…
इसके साथ ही अब भारत में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31332 हो गई है जिसमें 1007 मौतें, 7695 ठीक / डिस्चार्ज और 1 माइग्रेट शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।