नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे की बात करें तो भारत में COVID19 के सर्वाधिक 15,413 नए मामले सामने आए और 306 मौतें हुई हैं।
पढ़ें- डोंगरगढ़ टोटल कंटेनमेंट जोन घोषित, स्वास्थकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कलेक्टर का आदेश
भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर अब 4,10,461 के पार पहुंच गई है, जिसमें 169451 सक्रिय मामले, 227756 ठीक/छुट्टी /माइग्रेट और 13254 मौतें शामिल हैं। केंदीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- LAC पर कमांडरों को खुली छूट, एयरफोर्स चीफ का बयान- किसी भी वक्त माक…
आपको बता दें आज पुणे में COVID19 के सर्वाधिक 823 मामले सामने आए हैं और 24 मौतें हुई हैं, पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 15004 हो गई है और कुल 584 मौतें हुई हैं।
पढ़ें- गलवान घाटी पर भारत ने पूरा किया पुल का निर्माण, सेना की पहुंच होगी …
ओडिशा में COVID19 के 304 नए मामले सामने आए हैं, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 5,160 हो गई है जिसमें 1,607 सक्रिय मामले शामिल हैं।