देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए, 38 ने तोड़ा दम, 11,439 पहुंची संक्रमितों की संख्या

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए, 38 ने तोड़ा दम, 11,439 पहुंची संक्रमितों की संख्या

  •  
  • Publish Date - April 15, 2020 / 11:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1076 नए मामले सामने आए और 38 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,439 हो गई है, जिसमें 9756 सक्रिय हैं। 1306 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 377 लोगों की मौत हो गई है।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि जिलों को तीन कैटेगरी में बांटा जाएगा- हॉटस्पॉट जिले, नॉन हॉटस्पॉट जिले और ग्रीन जोन जिले। साथ ही उन्होंने कहा, कैबिनेट सचिव ने आज सभी मुख्य सचिवों, डीजीपी, स्वास्थ्य सचिवों, कलेक्टरों, एसपी, नगर आयुक्तों और सीएमओ के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें हॉटस्पॉट्स और क्षेत्र रणनीति के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई।

 

महाराष्ट्र में बुधवार को 117, गुजरात में 56, राजस्थान में 29, आंध्र प्रदेश में 19, कर्नाटक में 17, मुंबई के धारावी में पांच और बिहार में चार नए मामले सामने आए हैं।

अरुणाचल के पहले पॉजिटिव केस का टेस्ट आज नेगेटिव आया है। हालांकि, तीसरी बार में उसका टेस्ट नेगेटिव आया है। उसे 13 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा गया था। आज फिर से सैंपल लिया जा रहा है

पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में 50 नमूनों का आज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में टेस्ट किया गया। सभी टेस्ट नेगेटिव आए हैं। कोरोना के कारण बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (BEST) के एक कर्मचारी को अपनी जान गंवानी पड़ी। वह मुंबई के तिलक नगर का रहने वाला था। तीन अप्रैल से ही वह एक अस्पताल में भर्ती