सीएम योगी ने चुनावी रैली में कसा तंज, राहुल को आम की तरह आलू भी फल नजर आता है

सीएम योगी ने चुनावी रैली में कसा तंज, राहुल को आम की तरह आलू भी फल नजर आता है

सीएम योगी ने चुनावी रैली में कसा तंज, राहुल को आम की तरह आलू भी फल नजर आता है
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: March 24, 2019 11:47 am IST

सहारनपुर । उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। पश्चिमी यूपी से 2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज करते हुए योगी ने राहुल की समझ पर सवाल उठाया। योगी ने एक जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी और अपनी सरकार की जमकर तारीफ की। इस दौरान सीएम ने कहा कि पूरी दुनिया में पीएम मोदी की धूम है। योगी ने यह भी कहा कि मोदी के 5 साल विपक्ष के 55 साल पर भारी हैं।

ये भी पढ़ें-शत्रुघ्न सिन्हा का बीजेपी पर ‘वार’,’आडवाणी की विदाई दर्दनाक और शर्म…

सभा के दौरान सीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि जिस तरह से आम का फल आता है, उसी तरह से आलू का भी फल आता है। इसके पहले रविवार को सहारनपुर में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मां शाकुम्भरी देवी का आशीर्वाद लिया और फिर एक जनसभा को संबोधित किया।

 ⁠

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, सरकारी कर्मचारियों का बढ़…

अपनी चुनावी सभा में सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। योगी ने कहा, ‘पिछली सरकारों ने सूबे या देश के विकास के लिए कुछ नहीं किया। जबसे बीजेपी की सरकार आई है सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर हम अपनी योजनाएं ला रहे हैं।’ इस दौरान योगी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘मैं नामदारों के कुलदीपक की एक बात सुन रहा था। वह कह रहे थे कि गन्ने के पेड़ नहीं लगाए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो डेढ़ फीट का आलू उगा देगी। जैसे आम का फल आता है, उन्हें लगता है कि आलू का भी आता होगा।’

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक का शर्मनाक बयान- सपना और सोनिया के पेशे को बताया एक, …

योगी ने उत्तरप्रदेश में अपनी सरकार का भी गुणगान किया । उन्होंने कहा कि अपने 2 साल के कार्यकाल में यूपी को गुंडाराज से मुक्त कर दिया गया है। योगी ने कहा, ‘हमने यहां लोगों को सुरक्षा का माहौल दिया है। अब यहां गुंडों के लिए सिर्फ एक जगह है और वह है जेल।’ इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। योगी ने कहा, ‘हमारे पास मोदी का नाम और काम है। ऐसे में हम उनके नाम और काम के साथ आपके सामने आए हैं और हमें पूरा विश्वास है कि आप फिर हमारे साथ हैं।’

 

 


लेखक के बारे में