MP congress on Manipur Violence: भोपाल। मणिपुर में शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कई महीने से राज्य के लोग परेशान है। अब मणिपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो महिलाओं को निवर्स्त्र कर घुमाए जाने की घटना सामने आई है। मणिपुर से सामने आए इस वीडियो पर सियासत तेज हो गई है। विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर लगातार हमलावर है। अब इस मामले में एमपी के पूर्व नेता और कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान सामने आया है।
MP congress on Manipur Violence: मणिपुर में हुई हिंसा के मामले में एमपी के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना शर्मनाक है। यह तो एक मामला सामने आया है और भी न जाने ऐसे कितने मामले होंगे। 4 महीने से भी ज्यादा समय से मणिपुर जल रहा है। 4 महीने पहले मप्र विस से विधायकों का नार्थ ईस्ट टूर गया था लेकिन दंगो की वजह से वहां नहीं जा पाए थे। हालात तब से खराब है और अब तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है। ये केंद्र सरकार के फेलियर का नतीजा है। फिलहाल मणिपुर मिलिट्री को सौंप देना चाहिए।
MP congress on Manipur Violence: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है जिसे लेकर प्रदेश में दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है। लगातार राजधानी में पार्टी के दिग्गज दौरे पर है और पार्टी के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय की जा रही है। इसी कड़ी में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री का एमपी में प्रस्तावित दौरा है जिसे लेकर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने निशाना साधा है। मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह बार बार मध्यप्रदेश आ रहे है। स्नेह मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में दिखा रहे है। इतना स्नेह अगर मणिपुर में दिखा दे, वहां दौरे कर ले तो मणिपुर जलने से बच जाए।
ये भी पढ़ें- ASI के साथ हुआ दुखद हादसा, इलाज के दौरान तोड़ा दम, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें- आज छात्रों के खाते में होगी पैसों की बरसात, प्रदेश के 78 हजार 641 विद्यार्थी होंगे लाभान्वित