मेदिनीनगर (झारखंड), तीन दिसंबर (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में खेत पर गई 11 वर्षीय लड़की के साथ उसी के गांव के 22 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत के बाद मंगलवार सुबह इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई और लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया है।
यह घटना सोमवार को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय की है, जब लड़की धनिया तोड़ने के लिए खेत पर गई हुई थी।
हुसैनाबाद पुलिस थाने के प्रभारी संजय यादव ने बताया, ‘‘पीड़िता की मां के अनुसार, उस व्यक्ति ने लड़की को रास्ते में रोका और उसे दूसरे खेत में खींच कर ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘घटना के बाद फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।’’
भाषा यासिर नरेश
नरेश