Bathroom Me Pregnant Nurse Ka Kand : चेन्नई। तमिलनाडु से एक हैरान कर देने वाला मामल सामने आया है। जहां एक 24 साल की नर्स रिलेशनशिप में रहने के बाद प्रग्नेंट हो गई। जिसके बाद उसने समाज से बचने के लिए खुद की अबॉर्शन कराने की कोशिश की, लेकिन नहीं हो सका। बुधवार को नर्स ने हॉस्टल के वॉशरूम में खुद डिलीवरी करने की कोशिश की। इस दौरान उसके पास बेबी मृत हालत में मिला, जिसके पैर कटा हुआ था इस दौरान उसके पास बेबी मृत हालत में मिला, जिसके पैर कटा हुआ था इस दौरान उसके पास बेबी मृत हालत में मिला, जिसके पैर कटा हुआ था।
Bathroom Me Pregnant Nurse Ka Kand : बता दें कि प्रसव के दौरान नर्स वॉशरूम में प्रसव पीड़ा से गुजर रही थी और जोर-जोर से रोने लगी। उसके रोने की आवाज सुनकर उसके रूममेट्स वहां पहुंचे और देखा की नर्स खून से लथपथ हालत में है। नर्स के हाथ में एक मृत नवजात था, जिसके पैर कटे हुए थे। बच्चे का एक पैर कमरे में मिला जबकि दूसरा पैर गायब था। बताया जा रहा है कि नर्स ने बच्चे के पैर को काटकर फ्लश कर दिया था।
रूममेट्स ने नर्स को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल प्रशासन ने इस सारे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त नर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नर्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जा सकता है।
पुलिस का कहना है कि नर्स ने खुद प्रसव का प्रयास किया। बच्चे के पैर कटे हुए मिले हैं। नर्स चेन्नई में टी नगर के एक निजी अस्पताल में काम करती है। महिला एक पुरुष के साथ रिलेशनशिप में थी और प्रेग्नेंट हो गई थी। शुरूआती जांच में पता चला है कि नर्स ने गर्भपात कराने का प्रयास किया था।
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
53 mins ago