इन प्रदेशों के कई शहरों में अगले 36 घंटे तेज बारिश की संभावना, सुकमा में 48 घंटों से हो रही बारिश, नदी नाले उफान पर

इन प्रदेशों के कई शहरों में अगले 36 घंटे तेज बारिश की संभावना, सुकमा में 48 घंटों से हो रही बारिश, नदी नाले उफान पर

  •  
  • Publish Date - July 27, 2019 / 04:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

रायपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों में प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में सहकारी सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में होंगे 

प्रदेश में एक बार फिर बारिश शुरू हो चुकी है। अगले 4 से 5 दिनों तक एमपी में जोरदार बारिश की उम्मीद है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। लंबे समय बाद हुई तेज बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।

ये भी पढ़ें: बीजेपी की सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आज, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई 

उधर छत्तीसगढ़ के सुकमा में पिछले 48 घंटों से बस्तर के सभी इलाकों में तेज बारिश हो रही है। लगातार बारिश से इलाके के सभी नदी नाले उफान पर आ गए है। सुकमा में शबरी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। शबरी के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर प्रशासनिक अफसर कर्मी अलर्ट पर है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/xLoQjY914Cc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>