नई दिल्ली। महाराष्ट्र में अब शिवसेना अचानक बैकफुट पर आ गई है। शरद पवार से मिलने के बाद शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के भी तेवर बदले —बदले नजर आए। अब तक सरकार बनाने का दावा कर रहे राउत ने कहा, ‘सरकार बनाने की जिम्मेदारी शिवसेना की नहीं थी। यह जिनकी जिम्मेदारी थी, वे भाग निकले हैं। लेकिन मुझे भरोसा है कि हम जल्दी ही सरकार बना लेंगे।’
यह भी पढ़ें —अब बिचौलियों और धान का भंडारण करने वालों को खानी होगी जेल की हवा, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बता दें कि सोनिया गांधी से मिलने के बाद शरद पवार ने सरकार गठन को लेकर कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहने से इनकार कर दिया था। गौरतलब है कि एक वक्त में 170 विधायकों के समर्थन का दावा करने वाली शिवसेना को शरद पवार ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद एक तरह से झटका दे दिया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि सिर्फ कांग्रेस और एनसीपी ही इस पर फैसला नहीं ले सकते, हम अपने अन्य सहयोगियों से भी बात करेंगे।
यह भी पढ़ें —शराबबंदी को लेकर बड़ा फैसला, ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर दुकानों में लगाया जा सकेगा ताला
एनसीपी के टालने से साफ है कि वह अभी शिवसेना की सरकार बनाने के लिए ऐक्टिव नहीं है और कुछ अधिक वक्त चाहती है या फिर सियासत के कुछ और पत्ते खेलने के मूड में है। पवार के इन बयानों के तुरंत बाद ही शिवसेना नेता संजय राउत उनके घर पहुंचे थे। वहां से निकलने पर जिम्मेदारी की बात करने से सरकार गठन को लेकर अब उनके उत्साह पर सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें —जिला कलेक्टर ने एक साथ 45 अधिकारियों-कर्मचारियों को थमाया नोटिस, मचा हड़कंप
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/YnfbA8GNox0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>