जम्मू-कश्मीर, मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकी, 3 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर, मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकी, 3 जवान घायल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं जबकि तीन जवान घायल हो गए। त्राल तहसील के गुलशन पोरा गांव में छिपे हुए आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए हैं। अभी तक किसी आतंकवादी का शव बरामद नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि गुलशन पोरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिलने के बाद इलाके में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने घेराबंदी देखकर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, इससे तीन सैनिक घायल हो गए। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें : राज्यसभा में सुषमा स्वराज ने कहा- राफेल सौदे में कहीं कोई विवाद नहीं, केवल कांग्रेस के दिमाग में
बता दें कि बीते साल 2018 में सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में 311 आतंकियों को ढेर किया। यह करीब पिछले एक दशक में जम्मू-कश्मीर में मारे जाने वाले आतंकियों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 2010 में 232 आतंकी मारे गए थे।

Facebook



