चंडीगढ़। Who will be the Next CM of Haryana : हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद आज विधायक दल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे। आपको बता दें कि भाजपा ने इस साल मार्च में मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया था। विधायक दल के नेता चुनने के बाद सरकार बनाने की औपचारिकता पूरी की जाएगी।
बता दें कि जब मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला था तो मुख्यमंत्री चुनना काफी कठिन हो गया था। उस समय एमपी में कई दिग्गज नेताओं ने नाम सीएम रेस में आगे चल रहे थे। जिसमें प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव, राकेश सिंह जैसे नाम भी शामिल थे। तभी आलाकमान ने ओबीसी मोर्चा के प्रमुख लक्ष्मण, राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा के साथ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को एमपी में पर्यवेक्षक के रूप में भेजा और मनोहर लाल के नेतृत्व में ही डॉ. मोहन यादव के नाम पर मुहर लगाई गई। वहीं अब उल्टा होने जा रहा है। इस समय मोहन यादव मध्यप्रदेश के मुखिया हैं और अब उनके हाथ में अमित शाह के साथ मिलकर हरियाणा में विधायक दल के नेता चुनने की जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि जब मध्यप्रदेश के नए मुखिया के चुनाव का समय आया तो डॉ. मोहन यादव के नाम पर मुहर लगेगी ये किसी को भी पता नहीं था। जब सभी बीजेपी विधायक पर्यवेक्षक के सामने पहुंचे और नए सीएम चुनने का समय आया तो एक दम से सभी बीजेपी विधायक चौंक उठे और आखिरी पंक्ति में बैठे मोहन यादव का अचानक नाम गूंज उठा। जैसे ही मोहन यादव के नाम गूंजा तो उनको खुद यकीन नहीं हुआ। इस तरह मनोहर लाल खट्टर ने मध्यप्रदेश के नए मुखिया के रूप में डॉ. मोहन यादव के नाम पर मुहर लगाई। ठीक उसी तरह अब हरियाणा में भी होने वाला है।
अब समय थोड़ा बदला हुआ है। सीएम मोहन यादव को अमित शाह के साथ मिलकर हरियाणा के नए मुख्यमंत्री चुनने का मौका मिला है। सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा होने लगी है कि क्या हरियाणा में भी मध्यप्रदेश जैसा ही देखने को मिल सकता है। हालांकि बता दें कि नायब सैनी को दोबारा सीएम बनाया जा सकता है लेकिन हवा किस ओर जाएगी ये कह पाना कठिन होगा? मध्यप्रदेश को जैसे नए चेहरे के रूप में मोहन यादव मिले वैसे ही हरियाणा को भी अपना नया मुखिया मिल सकता है। अब देखना होगा कि सीएम डॉ. मोहन यादव और अमित शाह की पर्ची में किसका नाम होगा?
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव एमपी के सीएम मोहन यादव ने जमकर प्रचार किया था। उन्होंने वहां कुल 5 विधानसभा सीटों पर प्रचार किया था जिसमें से 4 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। मोहन यादव ने दादरी, भिवानी, तोशाम, बवानी खेड़ा और झज्जर में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभाएं और कई रोड शो किए थे। हरियाणा में सीएम मोहन यादव की मेहनत रंग लाई। बीजेपी की जीत के बाद वह काफी खुश नजर आए थे। अब बीजेपी ने उन्हें पार्टी का पर्यवेक्षक बनाकर विधायक दल का नेता चुनने के लिए भेज रही है।
बीजेपी ने हरियाणा चुनाव 2024 में जीत की हैट्रिक लगाई है। यहां बीजेपी ने तीसरी बार जीत दर्ज एक रिकॉर्ड बनाया है। इस बार के चुनाव में बीजेपी को कुल 48 सीटों पर जीत मिली है। वहीं कांग्रेस के खाते में केवल 37 सीटें ही आई हैं। इस बार के चुनाव में दोनों पार्टियों की सीटों का इजाफा हुआ है। पिछली बार की तुलना में कांग्रेस ने 6 और बीजेपी ने 8 सीटें अधिक जीती हैं।
Follow us on your favorite platform: