Today News Live Update 04 May 2024 : दरभंगा, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस OBC कोटे पर डाका डालने में लगी हुई है… RJD भी इसमें कंधे से कंधा मिलकर चल रही है। 2007 में बिहार के शहजादे के पिताजी ने मुसलमानों को कोटा देने की बात कही थी… ये SC, ST, OBC का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। धर्म के आधार पर OBC, SC, ST का आरक्षण अगर कटेगा तो यादव, कुर्मी इन समाज का हक बचेगा?…”
#WATCH दरभंगा, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस OBC कोटे पर डाका डालने में लगी हुई है… RJD भी इसमें कंधे से कंधा मिलकर चल रही है। 2007 में बिहार के शहजादे के पिताजी ने मुसलमानों को कोटा देने की बात कही थी… ये SC, ST, OBC का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना… pic.twitter.com/69gpglvsEL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
हामीरपुर, हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “दो बड़े सवाल खड़े होते हैं कि जो पूरी यात्रा में डरो मत का नारा लगाते थे वो अपनी कर्मभूमि से डरकर क्यों चले गए थे? क्यो अमेठी से वायनाड चले गए थे? एक और सवाल खड़ा होता है कि क्या वायनाड उनकी कर्मभूमि कभी नहीं रही?… अब उन्हें हार का डर सता रहा है तो वापस रायबरेली आए हैं। यहां भी हार ही होने वाली है। अब लोग बोलेंगे भागिए मत राहुल जी।”
#WATCH हामीरपुर, हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “दो बड़े सवाल खड़े होते हैं कि जो पूरी यात्रा में डरो मत का नारा लगाते थे वो अपनी कर्मभूमि से डरकर क्यों चले गए थे? क्यो अमेठी से वायनाड चले गए थे? एक और सवाल खड़ा होता है कि क्या वायनाड उनकी कर्मभूमि कभी नहीं… pic.twitter.com/8lNnQ10zj4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
रायपुर-
चलती कार में लगी आग
कार सवार पति पत्नी ने कूदकर बचाई जान
आग लगने का कारण अज्ञात
कोतवाली इलाके का मामला
सारंगढ़
गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान
शिवा साहू को लेकर कहा
मुझे नही पता है कौन क्या किया है,लेकिन मैं
आपको आश्वस्त कर रहा हूं
पुलिस के तरफ से की कोई भी ठग हो उसे हमारी
पुलिस पाताल से ढूंढ कर लाएगी
लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में सरसिंवा पहुंचे थे
वाड्रफनगर
घर में लगी आग
पैरावट के बाद घर तक फैली आग
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची
आग बुझाने का किया जा रहा प्रयास
वाड्रफनगर के महेवा गांव का मामला
चिरमिरी
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
खड़गवां में ग्रामीणों की नाराजगी को लेकर कहा
मैंने ग्रामीणों से क्षमा मांगी है क्योंकि मैंने बुलाया था
सीएम को लेकर कार्यक्रम बड़ा था तो छोटी मोटी बात होती रहती है
ग्वालियर
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी एक ओर एफआईआर,
भिंड जिले के उमरी थाने में दर्ज हुआ मामला,
बसपा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को लेकर की थी बयानबाजी,
5 दिन में तीसरी एफआईआर दर्ज हुआ पटवारी पर।
निवाड़ी-
बोलेरो और कार की टक्कर
हादसे में 6 से अधिक लोग हुए घायल
घयालों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
दतिया- पुलिसकर्मियों से भरी बस पलटी
हादसे में 12 से अधिक पुलिसकर्मी घायल
घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
CM सुरक्षा ड्युटी से लौट रहे थे पुलिसकर्मी
सिविल लाइन थाने के भांडेर रोड की घटना
जांजगीर-
जिपं अध्यक्ष यनिता चंद्रा बीजेपी में शामिल
पति यशवंत चंद्रा भी बीजेपी की ली सदस्यता
लोस चुनाव प्रभारी नितिन नबीन ने दिलाई सदस्यता
गरियाबंद- पेड़ पर लटकते मिली युवक-युवती की लाश
एक ही फंदे पर लटकते मिली युवक-युवती की लाश
पुलिस ने 15 अप्रैल को गुमशुदगी का मामला किया था दर्ज
युवक के पिता ने जताई हत्या की आशंका
चंदा हांडी थाने के जंगल का मामला
गरियाबंद- बिजली सब स्टेशन में लगी आग
सब स्टेशन में स्पार्क के चलते लगी आग
कर्मचारियो ने आग पर पाया काबू
कांग्रेस मीडिया कमेटी के हेड पवन खेड़ा का बयान...
मोदी जी की नींद उड़ गई है दो चरणों के चुनाव के बाद...
तीसरे चरण के बाद मोदी जी 24 घन्टे जागेंगे...
बिलासपुर-
शिव डहरिया और शशि सिंह के खिलाफ शिकायत का मामला
मंत्री टंकराम वर्मा ने कांग्रेस और उनके प्रत्याशियों पर साधा निशाना
प्रत्याशी शिव डहरिया ने कितने जमीन पर कब्जा किया, सरकारी भवन पर कब्जा किया
उनके कांग्रेस के कार्यकर्ता ही उनके खिलाफ खड़े हैं, ऐसे में उनका हारना तय है
डहरिया पहले बिलाईगढ़ गए फिर आरंग गए वहां हारे तो जांजगीर आए
इस समय जांजगीर के लोग भी डहरिया को फिर भगाएंगे और उन्हें घर बैठना पड़ेगा
अंबिकापुर प्रत्याशी शशि सिंह का भी यही हाल है
सब उन्हीं के लोग हैं, आपस में लड़ रहे हैं
कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अब काम नहीं करना चाह रहे हैं, यह लोग पूरी तरह हारेंगे
बनासकांठा-गुजरात
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
वे मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं: प्रियंका गांधी
मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि कैसे यह शहजादा 4 हजार किमी पैदल चला
आपकी समस्याएं सुनने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चला
मोदी तो शहंशाह हैं: प्रियंका गांधी
दूसरी तरफ आपके शहंशाह नरेंद्र मोदी हैं, जो एक महल में रहते हैं
क्या आपने उसे टेलीविजन पर देखा है?
उसके चेहरे पर धूल का एक भी कण दिखाई नहीं देता
वह आपकी समस्याओं को कैसे समझ सकता है?
सरायपाली-
ट्रक ने 3 बाइक सवार को मारी टक्कर
शीतला मंदिर के सामने हुआ हादसा
हादसे में तीनों बाइक सवार घायल
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
कई घंटे बाद भी घटनास्थल नहीं पहुंची एंबुलेंस
सागर-
जंगल में पेड़ से लटकी मिली युवक-युवती की लाश
पुलिस पहुंची मौके पर, शिनाख्त में जुटी पुलिस
प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या करने की जताई आशंका
देवरी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की घटना
गुना, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री व गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "...पूरी मेहनत के साथ हमें चुनाव को लड़ना है क्योंकि जनता का आशीर्वाद ग्रहण करना बहुत महत्वपूर्ण है। मेरे लिए यह यात्रा 22 वर्षों से निरंतर रही है... सिर्फ चुनाव तक जनता का आशीर्वाद लेना काफी नहीं है, निरंतर 5 वर्ष हमें जनता के लिए काम करके उनका आशीर्वाद लेना है..."
#WATCH गुना, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री व गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "...पूरी मेहनत के साथ हमें चुनाव को लड़ना है क्योंकि जनता का आशीर्वाद ग्रहण करना बहुत महत्वपूर्ण है। मेरे लिए यह यात्रा 22 वर्षों से निरंतर रही है... सिर्फ चुनाव तक जनता का आशीर्वाद… pic.twitter.com/k8hZbFhOzC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
बड़वानी- सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी बैठे धरने पर
सेंधवा ग्रामीण थाना परिसर में बैठे धरने पर
पुलिस पर चोरी मामले में आदिवासी युवक से मारपीट का लगा आरोप
युवक की गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी
विधायक ने TI सहित दोषियों पर कार्रवाई की मांग की
जशपुर- सहायत शिक्षक अमीन खलखो निलंबित
लोस निर्वाचन कार्य प्रशिक्षण में नशे की हालात में पहुंचा था शिक्षक
फरसाबहार विखं के कोदपानी में पदस्थ था शिक्षक
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निलंबन का आदेश किया जारी
बड़वानी- सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी बैठे धरने पर
सेंधवा ग्रामीण थाना परिसर में बैठे धरने पर
पुलिस पर चोरी मामले में आदिवासी युवक से मारपीट का लगा आरोप
युवक की गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी
विधायक ने TI सहित दोषियों पर कार्रवाई की मांग की
कांग्रेस के पूर्व विधायक राज कुमार चौहान, नसीब सिंह, नीरज बसोया और पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए।
#WATCH कांग्रेस के पूर्व विधायक राज कुमार चौहान, नसीब सिंह, नीरज बसोया और पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/h9Nv2z1Rt7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
रायपुर- महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामला
EOW ने सभी आरोपियों को विशेष कोर्ट में किया पेश
आरोपी चंद्रभूषण वर्मा सतीश चंद्राकर,सुनील दम्मानी, अमित अग्रवाल और भीम सिंह यादव हुए पेश
5 दिन की रिमांड खत्म होने पर आरोपियों को किया पेश
खरगोन- राहुल गांधी का मध्यप्रदेश दौरा
6 मई को जिले के सेगांव पहुंचेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते के पक्ष में करेंगे सभा
दरभंगा, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस OBC कोटे पर डाका डालने में लगी हुई है... RJD भी इसमें कंधे से कंधा मिलकर चल रही है। 2007 में बिहार के शहजादे के पिताजी ने मुसलमानों को कोटा देने की बात कही थी... ये SC, ST, OBC का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। धर्म के आधार पर OBC, SC, ST का आरक्षण अगर कटेगा तो यादव, कुर्मी इन समाज का हक बचेगा?..."
#WATCH दरभंगा, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस OBC कोटे पर डाका डालने में लगी हुई है... RJD भी इसमें कंधे से कंधा मिलकर चल रही है। 2007 में बिहार के शहजादे के पिताजी ने मुसलमानों को कोटा देने की बात कही थी... ये SC, ST, OBC का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना… pic.twitter.com/69gpglvsEL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
दरभंगा, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जैसे एक शहजादे दिल्ली में है वैसे ही एक शहजादे पटना में हैं। एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है। दोनों का रिपोर्ट कार्ड भी एक जैसा ही है। इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के अलावा और कुछ नहीं है...आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है..."
दरभंगा, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "चाहे दरभंगा का एयरपोर्ट हो, रेलवे स्टेशन हो, अमृत भारत ट्रेन हो या आधुनिक सड़कें हों, हर तरफ काम तेजी से हो रहा है। दरभंगा AIIMS की दिक्कतों को भी दूर किया जा रहा है... जब विकास की बुनियाद मजबूत होती है तभी उद्योग और रोजगार पैदा होते हैं..."
#WATCH दरभंगा, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "चाहे दरभंगा का एयरपोर्ट हो, रेलवे स्टेशन हो, अमृत भारत ट्रेन हो या आधुनिक सड़कें हों, हर तरफ काम तेजी से हो रहा है। दरभंगा AIIMS की दिक्कतों को भी दूर किया जा रहा है... जब विकास की बुनियाद मजबूत होती है तभी उद्योग और रोजगार… pic.twitter.com/Nzrh8JVEFl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
रायपुर- आबकारी घोटाला मामला
जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर की जमानत याचिका हुई सुनवाई
दोनो पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने याचिका की खारिज
EOW/ACB स्पेशल कोर्ट ने की खारिज
दरभंगा, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तब मैंने कहा था कि अब भारत आने वाले 1000 वर्षों का भविष्य लिखेगा, कई बार इतिहास की एक घटना भी कई शताब्दियों का भाग्य तय कर देती है।"
#WATCH दरभंगा, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तब मैंने कहा था कि अब भारत आने वाले 1000 वर्षों का भविष्य लिखेगा, कई बार इतिहास की एक घटना भी कई शताब्दियों का भाग्य तय कर देती है।" pic.twitter.com/ZCp3euTcOk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
अशोक नगर, मध्य प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आपने कांग्रेस का घोषणा पत्र देखा होगा...औरंगजेब ने एक कर लगाया था उसका नाम है जज़िया कर, आज कांग्रेस भी अपने घोषणा पत्र में जज़िया कर की बात करती है। ये जज़िया कर वही है जो उन्होंने विरासत टैक्स की बात की है। PM मोदी कहते हैं विरासत का सम्मान होना चाहिए...कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में कहती है कि हम विरासत कर लगाएंगे। वे आपके पूर्वजों द्वारा अर्जित संपत्ति को ले लेंगे...कांग्रेस जज़िया कर को लागू करना चाहती है।"
#WATCH अशोक नगर, मध्य प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आपने कांग्रेस का घोषणा पत्र देखा होगा...औरंगजेब ने एक कर लगाया था उसका नाम है जज़िया कर, आज कांग्रेस भी अपने घोषणा पत्र में जज़िया कर की बात करती है। ये जज़िया कर वही है जो उन्होंने विरासत टैक्स की… pic.twitter.com/0r0FppvrVf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
भिंड.....
लाड़ली बहनों के खाते में आई राशि.....
भिंड के अटेर में जनसभा में बोले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव...
"रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई "
लाडली बहनों चिंता मत करना, आपके खाते में 1250 रुपए डल गए हैं,ये भाजपा की जुबान है मोदी जी का समय है....
कांग्रेस के लोग रोज दिन गिनते रहते हैं, इस महीने आ गए अगले महीने नहीं आयेंगे.
तुम रोते रहो हम अपनी बहनों को पैसे पहुंचाते रहेंगे....
मुरैना-
चेंकिग के दौरान 41 लाख रुपए जब्त
नेशनल हाईवे 44 पर पुलिस ने की कार्रवाई
जब्त रुपए का नहीं मिला कोई दस्तावेज
पैसे जब्त कर इनकम टैक्स को दिया सुचना
व्यापारी को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
SP की सूचना पर नूराबाद पुलिस की कार्रवाई
बनासकांठा-गुजरात
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
वे मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं: प्रियंका गांधी
मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि कैसे यह शहजादा 4 हजार किमी पैदल चला
आपकी समस्याएं सुनने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चला
मोदी तो शहंशाह हैं: प्रियंका गांधी
दूसरी तरफ आपके शहंशाह नरेंद्र मोदी हैं, जो एक महल में रहते हैं
क्या आपने उसे टेलीविजन पर देखा है?
उसके चेहरे पर धूल का एक भी कण दिखाई नहीं देता
वह आपकी समस्याओं को कैसे समझ सकता है?
सरायपाली-
ट्रक ने 3 बाइक सवार को मारी टक्कर
शीतला मंदिर के सामने हुआ हादसा
हादसे में तीनों बाइक सवार घायल
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
कई घंटे बाद भी घटनास्थल नहीं पहुंची एंबुलेंस
सागर-
जंगल में पेड़ से लटकी मिली युवक-युवती की लाश
पुलिस पहुंची मौके पर, शिनाख्त में जुटी पुलिस
प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या करने की जताई आशंका
देवरी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की घटना
बनासकांठा, गुजरात: एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, "वे मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि कैसे यह शहजादा आपकी समस्याएं सुनने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर पैदल चला...दूसरी तरफ आपके शहंशाह नरेंद्र मोदी हैं, जो एक महल में रहते हैं। क्या आपने उसे टेलीविजन पर देखा है?... उसके चेहरे पर धूल का एक भी कण दिखाई नहीं देता... वह आपकी समस्याओं को कैसे समझ सकता है?"
#WATCH बनासकांठा, गुजरात: एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, "वे मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि कैसे यह शहजादा आपकी समस्याएं सुनने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर पैदल चला...दूसरी तरफ आपके शहंशाह… pic.twitter.com/UYDdiuedYe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
उत्तराखंड के DGP अभिनव कुमार ने बताया, "जैसी मुझे जानकारी मिली है, प्रदेश के सभी भागों में वनाग्नि होने की सूचना मिली है। चार धाम के रूट में वनाग्नि होने की जो सूचना है वो हमारे हमारे लिए प्राथमिकता रहेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द चार धाम यात्रा के रूट पर जहां भी वनाग्नि की सूचना है उसके रोकथाम के लिए तुरंत कार्रवाई जी जाए। वहां पर आगे के लिए प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी ताकि 4 धाम को रूट पर यात्रा शुरू होने का बाद के वनाग्नि के प्रकोप से बचाया जा सके।"
#WATCH उत्तराखंड के DGP अभिनव कुमार ने बताया, "जैसी मुझे जानकारी मिली है, प्रदेश के सभी भागों में वनाग्नि होने की सूचना मिली है। चार धाम के रूट में वनाग्नि होने की जो सूचना है वो हमारे हमारे लिए प्राथमिकता रहेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द चार धाम यात्रा के रूट पर जहां… pic.twitter.com/itsSReJxFn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
मुरैना-
चेंकिग के दौरान 41 लाख रुपए जब्त
नेशनल हाईवे 44 पर पुलिस ने की कार्रवाई
जब्त रुपए का नहीं मिला कोई दस्तावेज
पैसे जब्त कर इनकम टैक्स को दिया सुचना
व्यापारी को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
SP की सूचना पर नूराबाद पुलिस की कार्रवाई
आगर मालवा- 2 बाइक आपस में टकराए
2 लोगों की मौके पर मौत, 2 लोग घायल
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी
आगर उज्जैन मार्ग पर गुंदीकलां के पास की घटना
लोहरदगा, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस, JMM और INDI गठबंधन वालों को आज भी ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि ये गरीब मां का बेटा पीएम कैसे बन गया। इसलिए ये लोग मोदी के खिलाफ नए-नए झूठ फैलाते रहते हैं। आजकल इनका नया झूठ है - मोदी आएगा तो आरक्षण खत्म कर देगा, मोदी आएगा तो संविधान बदल देगा। अरे मूर्खों के सरदार, मोदी तो 10 साल से आया हुआ है और शान से सरकार चला रहा है। 10 साल में ये पाप मैंने नही किया है, क्योंकि मैं भारत के संविधान की भक्ति करता हूं, मैं बाबा साहेब अंबेडकर की पूजा करने वाले लोगों में से हूं।"
बेमेतरा-
कठिया में सड़क हादसा का मामला
केंद्र सरकार ने किया मुआवजा का एलान
मृतकों के परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख रुपए
घायलों को दिया जाएगा 50-50 हजार रुपए की मुआवजा
प्रधानमंत्री राष्टीय सहायता कोष से मिलेगा राशि
प्रधानमंत्री कार्यालय में बेमेतरा कलेक्टर को लिखा पत्र
28 अप्रैल को जिले के कठिया में हुआ था सड़क हादसा
हादसे में 9 लोंगो की मौत, 21 लोग हुए थे घायल
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा का बड़ा बयान
कश्मीर से धारा 370 नहीं हटा है
धारा 370 में सिर्फ बदलाव किया गया है
धारा 370 को लेकर PM और गृहमंत्री झूठ कहते हैं
धारा 370 का प्रयोग करके ही बदलाव किए गए हैं
पन्ना
तीन किसानों पर जानलेवा हमला
अज्ञात आरोपियों ने किया हमला
एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल
घायलों को इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर
देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज पुरवा ग्राम की घटना
इंदौर : नगर निगम घोटाले पर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे का बयान
पुर्व निगमायुक्त हर्षिका सिंह का तबादला जिस तरीके से हुआ, वो बडी कारवाई करवाना चाहती थी
नगर निगम के अधिकारी और पुराने कर्ता धर्ता से घोटाले के तार जुड़े हुए है
इस घोटाले में भाजपा के नेता भी शामिल है
भाजपा नेताओ के नाम भी इसमें आयेंगे तो दबा दिए जाएंगे और अधिकारी दोषी बता दिए जाएंगे
जिनके घोटाले में नाम है वही रिर्पोट दर्ज करवाने जा रहे है
पटना: तेजस्वी यादव के 'देश के प्रधानमंत्री हिंदू, राष्ट्रपति हिंदू, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिंदू, तीनों सेनाध्यक्ष हिंदू है फिर भी ये लोग कह रहे है कि धर्म खतरे में है।' वाले बयान पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(HAM) नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "यहां हिंदू-मुसलिम-सिख-ईसाई का कोई भेद नहीं है। सब बराबर हैं... तेजस्वी यादव कोई महान विद्वान नहीं हैं जिनकी बात हम मानें और समझें।"
#WATCH पटना: तेजस्वी यादव के 'देश के प्रधानमंत्री हिंदू, राष्ट्रपति हिंदू, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिंदू, तीनों सेनाध्यक्ष हिंदू है फिर भी ये लोग कह रहे है कि धर्म खतरे में है।' वाले बयान पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(HAM) नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा,… pic.twitter.com/ZJgIjwrvFl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा का भाजपा पर बड़ा आरोप
BJP ने 9 में 7 सांसदों की टिकट काटकर बताया कि वे नकारा थे
BJP ने यह पूरा चुनाव धर्म, विद्वेष और नकारात्मक मुद्दों पर लड़ा
BJP को चुनौती है विस चुनाव के समय जो घोषणाएं की उसका हिसाब दे
BJP सरकार में नक्सलवाद और अपराध लगातार बढ़ा है
रिमोट कंट्रोल सरकार इसे रोक नहीं पा रही है
राजिम
VHP और बजरंग दल ने किया चक्काजाम
राजिम बस स्टैण्ड में किया चक्काजाम
दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतार
शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़ के विरोध में चक्काजाम
बीते दिनों ग्राम दुतकैया के शिव मंदिर में हुई थी तोड़फोड़
पुलिस पर गलत आरोपी को पकड़ने का लगा रहे है आरोप
असली आरोपियों को जल्द पकड़ने की कर रहे हैं मांग
महादेव सट्टा एप मामले में पुलिस की बड़ी कारवाई.....
पुलिस ने पुणे मुंबई से 26 लोगों को किया गिरफ्तार....
आरोपियों को मुलाहिजे के लिए लाया गया अस्पताल
रायपुर पुलिस आज करेगी मामले का खुलासा
कलबुर्गी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पर कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कहा, "पीएम मोदी जो कहना चाहें कह सकते हैं। उन्होंने भी तो गुजरात से होते हुए और वाराणसी से चुनाव लड़ा... वे भी डर कर ही वाराणसी गए थे क्या?... संविधान हमें कहीं से भी चुनाव लड़ने का अधिकार देता है। हमें भाजपा की अनुमति की जरूरत नहीं है। बात डरने और घबराने की है तो प्रधानमंत्री मणिपुर जाने से क्यों डर रहे हैं?..."
#WATCH कलबुर्गी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पर कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कहा, "पीएम मोदी जो कहना चाहें कह सकते हैं। उन्होंने भी तो गुजरात से होते हुए और वाराणसी से चुनाव लड़ा... वे भी डर कर ही वाराणसी गए थे… pic.twitter.com/EkZ6hvmQnX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
अयोध्या में 5 मई को पीएम मोदी का कार्यक्रम
कार्यक्रम के पहले अयोध्या नगर निगम के महापौर मौके पर पहुंचे
मंहत गिरीश पति त्रिपाठी ने चलाया सफाई अभियान
राम जन्मभूमि प्रवेश गेट नंबर 11 के सामने स्वछता अभियान चलाया
पीएम के आगमन से पूर्व अयोध्या को फूलों से सजाया
रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बेमेतरा के लिए हुए रवाना
बेमेतरा, मनेन्द्रगढ़ और रायपुर में आयोजित जनसभाओ को करेंगे संबोधित
बेमेतरा के नवागढ़, मनेन्द्रगढ़ के खड़गंवा और रायपुर के सारागांव, गुढियारी में करेंगे सभा
हरियाणा: रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपना नामांकन दाखिल किया।
#WATCH हरियाणा: रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/KDkh6j74x3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
बलरामपुर
नगर पंचायत CMO से मारपीट
कांग्रेस पार्षद और उसके बेटे ने की मारपीट
नाली निरीक्षण देखने गए थे CMO राजेश कुशवाहा
कांग्रेस पार्षद पूरन चन्द्र और बेटे करन जायसवाल ने की मारपीट
नगर पंचायत राजपुर के वार्ड नंबर 4 का मामला
CMO ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
टना: तेजस्वी यादव के 'देश के प्रधानमंत्री हिंदू, राष्ट्रपति हिंदू, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिंदू, तीनों सेनाध्यक्ष हिंदू है फिर भी ये लोग कह रहे है कि धर्म खतरे में है।' वाले बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "अगर कोई गलत नीति बनाएगा तो उसी आधार पर कहा जा रहा है। जिस तरह कर्नाटक में और आंध्र प्रदेश में मुस्लिम समाज को आरक्षण देने का प्रयास किया गया उसी का विरोध हो रहा है। भारत को श्रेष्ठ बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगे हैं। लालू यादव का पूरा परिवार बिहार और देश को लूटने में लगा है।"
#WATCH पटना: तेजस्वी यादव के 'देश के प्रधानमंत्री हिंदू, राष्ट्रपति हिंदू, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिंदू, तीनों सेनाध्यक्ष हिंदू है फिर भी ये लोग कह रहे है कि धर्म खतरे में है।' वाले बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "अगर कोई गलत नीति बनाएगा तो उसी आधार पर… pic.twitter.com/8X1YIA3GpB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
दीपक बैज स्क्रिप्टेड नेता है - अजय चंद्राकर
इस मामले में दीपक बैज ने कहा
अजय चंद्राकर के बयान को कोई गंभीरता से नहीं लेता है
पीएम का बयान से साफ है भाजपा धर्म जाति भगवान के नाम पर चुनाव लड़ रही है
भाजपा के बयान से देश की जनता को कोई फायदा नही हो रहा है
देश में 10 दस साल सत्ता रहने के बाद भी जनता की बातें नही कर रहे है
मेरा दावा है तीसरे चरण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सभाओं में घड़ियालूं आंसू बहाने लगेंगे
रायपुर ब्रेकिंग
तीसरे चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार - दीपक बैज
पूरी ताकत झोंक दी है,
दो दिन में प्रदेश के सभी नेता लगातार दौरा करेंगे
सभी 7 लोकसभा में हम मजबूत है
शशि सिंह पर हुई fir पर बोले दीपक बैज
चुनाव को देखते हुए साजिश के तहत fir दर्ज कराई गई है
जानकारी लेने के बाद ही इस विषय पर और कुछ बोलूंगा
भाजपा के पास छत्तीसगढ़ और देश में कोई मुद्दा नहीं है
चुनाव जनता के मुद्दे पर होता है लेकिन भाजपा कही भी जनता की बात नहीं कर रही
जनता के बीच में सिर्फ कांग्रेस की बुराई ही कर रहे है
लेकिन कांग्रेस जनता की बात कर रही इसका फायदा इस चुनाव में मिलेगा
आरक्षण के मामले पर बोले दीपक बैज
भाजपा आरक्षण विरोधी है
खुद को आरंक्षण के पक्षधर मानती है तो राजभवन में विधेयक क्यों लंबित है
सूरजपुर- घर में लगी आग
आग लगने का कारण अज्ञात
लाखों का सामान जलकर खाक
दमकल की टीम ने बुझाई आग
झिलमिली थाना क्षेत्र के दवना गांव की घटना
पोरबंदर, गुजरात: केंद्रीय मंत्री और पोरबंदर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार मनसुख मंडाविया ने जेतपुर में रोड शो किया।
#WATCH पोरबंदर, गुजरात: केंद्रीय मंत्री और पोरबंदर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार मनसुख मंडाविया ने जेतपुर में रोड शो किया। pic.twitter.com/7IS46QsjT0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में जंगल की आग की घटनाओं के संबंध में उत्तराखंड सदन में वर्चुअल समीक्षा बैठक की।
#WATCH दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में जंगल की आग की घटनाओं के संबंध में उत्तराखंड सदन में वर्चुअल समीक्षा बैठक की। pic.twitter.com/TpFrXpWj3H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
पलामू, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलामू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "एक वो स्थिति थी जब आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया भर में जा जाकर रोती थी। वो वक्त चला गया जब हम दुनिया में जाकर रोते रहे। आज स्थिति ये है कि पाकिस्तान दुनिया में जा जाकर रो रहा है। 'बचाव-बचाव' चिल्ला रहा है। आज पाकिस्तान के नेता कांग्रेस के इस शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए दुआ कर रहे हैं लेकिन मजबूत भारत तो अब मजबूत सरकार ही चाहता है..."
#WATCH पलामू, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलामू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "एक वो स्थिति थी जब आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया भर में जा जाकर रोती थी। वो वक्त चला गया जब हम दुनिया में जाकर रोते रहे। आज स्थिति ये है कि पाकिस्तान दुनिया में जा जाकर… pic.twitter.com/gNcBRbqzD0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
इंदौर : जीतू पटवारी के घर पर प्रदर्शन के दौरान पोस्टर फाड़ने का मामला
महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता पहुची अजाक थाने पर शिकायत दर्ज करवाने
महिला कांग्रेस ने लगाया देवी देवताओं के अपमान का आरोप
भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं पर धार्मिक भावनाएं आहत होने पर केस दर्ज करने की रखी मांग
धमतरी-
हाथी ने मचाया आतंक
ठोठाझरिया गांव में धान की फसल को पहुंचाया नुकसान
हाथी ने सोलर प्लेट को भी तोड़ा
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
45 सिकासेर हाथियों के दल कर रहा इलाके में विचरण
दो दिन पहले केरेगांव में महिला को कुचलकर उतारा था मौत के घाट
सीता नदी टाइगर रिजर्व फारेस्ट के 15 गांव में अलर्ट जारी
हाथी ट्रेकर एप से हो रही है निगरानी
अरसीकन्हार वन परिक्षेत्र का मामला
भोपाल
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे भोपाल...
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ग्रामीण अध्यक्ष अनोखी पटेल एवं अन्य कांग्रेस के नेताओं पर कार्यकर्ताओं स्वागत किया...
ग्वालियर
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का अनोखा अंदाज़ आया नजर,
निजी रिजॉर्ट में ई कार्ट (इलेक्ट्रिक व्हीकल) में की सवारी कर बैठक स्थल पहुंचे सीएम,
पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम बने सीएम मोहन यादव के सारथी,
रिजॉर्ट में नरोत्तम ने कार्यक्रम स्थल तक सीएम की ई कार्ट चलाई
इम्पीरियल रिसॉर्ट में प्रबुद्ध जनों की बैठक में पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव।
लखनऊ-
यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज
एल्विश यादव के खिलाफ ED करगी मामले की जांच
गाड़ियों के काफिले के बारे में होगी पूछताछ
ED का लखनऊ जोनल ऑफिस कर रहा पूछताछ की तैयारी
लोकसभा चुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एमपी में पहला दौरा आज....
भोपाल पहुंचे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...
स्टेट हैंगर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया योगी का स्वागत...
लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह रहे मौजूद...
योगी आज गुना शिवपुरी लोकसभा में करेंगे प्रचार...
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में करेंगे प्रचार....
योगी आदित्यनाथ अशोकनगर के लिए हुए रवाना...
योगी आदित्यनाथ गुना लोकसभा क्षेत्र के अशोकनगर जिले के सुभाषगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे.....
जांजगीर-
व्यवसायी के गोदाम से 5 सौ बोरी यूरिया खाद जब्त
कृषि विभाग ने गोदाम को सील किया
जब्त खाद का नहीं मिला कोई दस्तावेज
व्यवसायी के पास खाद बेचने का लायसेंस भी नहीं
बलौदा के नवगवां गांव की घटना
जबलपुर- BJP नेता ने की युवक की पिटाई
मन्दिर के बाहर फुटपाथ पर सो रहे युवक की बुरी तरह पिटाई
युवक के शराब के नशे में होने की बात पर की पिटाई
सालीवाड़ा मण्डल अध्यक्ष बताया जा रहा है BJP नेता अजय दुबे
युवक से बुरी तरह पिटाई का वीडियो आया सामने
बरेला थाना क्षेत्र में कल रात की घटना
कांग्रेस ने 18 घण्टों में गिरफ्तारी ना होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।
ओडिशा के पुरी सीट का बदला समीकरण
सुचारिता मोहंती ने पार्टी से टिकट लौटाया
पार्टी के तरफ से राशि नहीं मिली: सुचारिता
चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं: सुचारिता
काठमांडू:
100 रुपये के नोट में नेपाल ने दिखाए नापाक इरादे
लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी दिखाया जाएगा
नेपाल के प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक लिया गया फैसला
नक्शे में दिखाए गए क्षेत्र पर है भारत का अधिकार
नेपाल ने 4 साल पहले भी तीनों इलाकों को अपने पॉलिटिकल मैप में किया था शामिल
नेपाल 100 रुपये के नए नोट मुद्रित करेगा
रायपुर
पीसीसी चीफ दीपक बैज के पीएम मोदी को कलाकार बताने के सवाल पर अजय चंद्राकर ने कहा
कांग्रेस नेताओ के भाषा का स्तर गिरता जा रहा
पीएम जैसे पद के लिए इन्होंने सड़क छाप भाषा का प्रयोग किया
राष्ट्रीय स्तर से लेकर लोकल स्तर के नेताओं को माफी मांगनी चाहिए
दीपक बैज स्क्रिप्टेड लीडर हैं,
भूपेश जो बोल दे या पेपर में वे जो पढ़ ले, अपनी भाषा में वे उसे दोहरा देते हैं
बैज का कोई मौलिक चिंतन नहीं हैं
रायपुर
राधिका खेड़ा विवाद मामले में जांच को लेकर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर का बयान
यह सब औपचारिकता
कांग्रेसियों ने एक महिला के साथ अपमानजनक व्यवहार किया
राधिका खेरा इतनी असुरक्षित हो गई कि वे पीसीसी चीफ के पास जाने के लिए अपनी मां को लेकर गई
यह कांग्रेस की संस्कारहीनता है
महिलाओ के साथ कैसे व्यवहार करें यह कांग्रेस को नहीं पता
इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए
गरियाबंद- दंतैल हाथी ने मचाया उत्पात
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल
20 से अधिक गांव में हाई अलर्ट जारी
वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट
तेंदूपत्ता का काम बंद करने दी हिदायत
मुरमुरा गांव के पास मौजूद है दंतैल हाथी
वन विभाग हाथी के निगरानी में जुटा हुआ
पाण्डुका वन परिक्षेत्र की घटना
पत्थलगांव-
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 5 मजदूर घायल
अनियंत्रित होने से पलटा ट्रैक्टर ट्रॉली
लकड़ियों से भरा हुआ था ट्रैक्टर ट्रॉली
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
कोतबा-लैलूंगा मार्ग पर रेंचुवाघाट की घटना
कचना हाउसिंग बोर्ड फेस 1 में लगे विधायक और सांसद के लापता होने के बैनर.....
अव्यवस्था से नाराज लोगों ने लगाए विधायक और सांसद लापता होने के बैनर
जगह जगह टांगे रोड नहीं तो वोट नहीं के बैनर
कालोनी में रोड, नाली,स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधा नहीं होने से हैं परेशान
15 साल से नहीं बनी है सड़क,घरों में नहीं आया पीने का पानी
मूल भूत सुविधा को तरस रहे हैं हाउसिंग बोर्ड फेस 1 के लोग
इंदौर : जिले में लोकसभा चुनाव के लिए बुजुर्गो और दिव्यांगो के लिए वोटिंग आज से
85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो और दिव्यांग मतदाताओ के घर जाकर करवाई जाएगी वोटिंग
4 से 6 मई तक चलेगा घर घर जाकर वोटिंग करवाने का अभियान
94 दल घर घर जाकर करवाएंगे मतदान
अंबिकापुर-
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को किया गया निलंबित
महालक्ष्मी योजना का प्रचार करने का लगा आरोप
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का वीडियो हुआ वायरल
महिला बाल विकास विभाग ने की निलंबन की कार्रवाई
मैनपाट के सरइपारा आंगनबाड़ी में पदस्थ थी महिला कार्यकर्ता
धार- भोजशाला में ASI सर्वे का 44वां दिन आज
ASI की टीम लगभग 08:10 बजे पंहुची भोजशाला
24 अधिकारियों के साथ 36 मजदूरों ने किया प्रवेश
पुलिस के कड़ी व्यवस्था के बीच अंदर किए प्रवेश
सिंगरौली- रेत कारोबारी के ऑफिस में हमला
गाड़ियों में की गई तोड़फोड़, 2 लोग घायल
घायलों को जिला अस्पताल में किया भर्ती
देर रात की घटना, जांच में जुटी पुलिस
सूरजपुर-
करंजी गांव में चुनाव बहिस्कर का मामला
जिला प्रशासन की टीम पहुंची करंजी गांव
समझाइश के बाद मतदान करने तैयार हुए ग्रामीण
IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
ग्रामीणों ने IBC24 का जताया आभार
कवर्धा- महिला के घर में आगजनी
जमीन विवाद के चलते युवक ने लगाई आग
घर में रखा हुआ समान जलकर खाक
पति और पत्नी ने भागकर बचाई जान
महिला ने गांव के बबलू चंद्राकर पर आग लगाने का लगाया आरोप
कुंडा थाना क्षेत्र के कोड़ापुरी गांव की घट
बिलासपुर
तेज रफ़्तार यात्री बस ने खड़े ट्रेलर को मारा टक्कर
बस सवार 15 यात्री घायल
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
हाइवे में तड़के सुबह हुई घटना
यात्रियों को लेकर अंबिकापुर से रायपुर जा रही थी बस
रतनपुर थाना क्षेत्र का मामला
इंदौर : शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नगर निगम की चेतावनी
सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माताओ और बेचने वालो पर होगा 1 लाख का जुर्माना
अभियान चलाकर की जाएगी सिंगल यूज प्लास्टिक निर्माताओ पर कारवाई
ग्वालियर
बेखौफ बदमाशों ने की फायरिंग,
पैसे की लेनदेन और वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग,
दिनदहाड़े शहर के गोला का मंदिर थाना इलाके में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई,
सौरभ तोमर नाम के व्यक्ति टारगेट कर चलाई गोलियां,
बदमाशों ने गाड़ी पर भी की तोड़फोड़,
संजीव नाम के बदमाश ने अपने साथियों के साथ कट्टा पिस्टल से लैस होकर की दनादन फायरिंग,
पुलिस ने सीसीटीवी में दिख रहे बदमाश संजीव गुर्जर दिनेश गुर्जर अजय यादव लालू यादव का मुकदमा दर्ज किया है,
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कॉलोनी की घटना।