वन विभाग के मुंशी को नक्सलियों ने मुखबिर बताकर गोलियों से भूना, जेसीबी मशीन को भी फूंका

In Chaibasa, forest department munshi shot dead by naxalites as informer चाईबासा में वन विभाग के मुंशी को नक्सलियों ने मुखबिर बताकर गोलियों से भूना

  •  
  • Publish Date - December 29, 2021 / 01:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

चाईबासा (झारखंड), 28 दिसंबर (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने वन विभाग में मुंशी के पद पर कार्यरत 25 वर्षीय बोयराम लुगुन की पुलिस मुखबिरी के आरोप में मंगलवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी।

पढ़ें- ओमिक्रॉन का विस्फोट, दिल्ली में एक ही दिन में सबसे ज्यादा 63 मामले आए सामने

पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि घटनास्थल पर नक्सलियों ने जेसीबी मशीन पर भी डीजल छिड़कर आग लगा दी।

पढ़ें- ‘ब्लैक पैंथर’ का अपग्रेड वर्जन आतंकवाद पर करेगा गहरा चोट, CCTV,लाइव स्ट्रीमिंग के साथ अपग्रेड टेक्नोलॉजी से है लैस

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने मृतक के शव के पास अपना पर्चा छोड़ा है जिसमें पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या करने की बात कही गयी है। लिंडा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है लेकिन अभी जांच जारी है।

पढ़ें- Weather Update: 6 राज्यों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहने के आसार, 9 राज्यों में बारिश.. ऐसे मौसम में होगी आपके शहर में 2021 की विदाई और 2022 का वेलकम

उल्लेखनीय है कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में यह दूसरी हत्या की है। अभी 21 दिसम्बर की रात नक्सलियों ने पुलिस मुखबीर करार देते हुए प्रेम सुरीन नामक एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी।