कोरोना जांच करवाने से मना करने पर बौखलाए अधिकारी, लड़के को पीटा बेरहमी से

कोरोना जांच करवाने से मना करने पर बौखलाए अधिकारी, लड़के को पीटा बेरहमी से

  •  
  • Publish Date - May 24, 2021 / 02:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

बेगलुरु: कोरोना के दौर में अधिकारियों के काम करने का तरीका इस वक्त सुर्खियों में है। कुछ अधिकारियों की तानाशाही के चर्चे हैं जिसकी तस्वीरें भी सामने आ रही है। इस बीच बेंगलुरु का वीडियो सामने आया है, जहां अधिकारियों ने कोरोना जांच नहीं करवाने पर युवक की बीच सड़क पर पिटाई कर दी। 

Read More: प्रभारी मंत्री और सांसद की मौजूदगी में मरीज के ​परिजनों ने ब्लैक फंगस को लेकर किया हंगामा, MGM हॉस्पिटल में मचा हड़कंप

मिली जानकारी के अनुसार मामला नागरथपेट कोरोना टेस्टिंग बूथ का है, जहां बीबीएमपी बूथ स्तर के अधिकारियों ने कोरोना जांच करवाने से मना करने पर एक लड़के की जमकर धुनाई कर दी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों अधिकारी किस कदर लड़के को पीट रहे हैं।

Read More: टूलकिट मामला : संबित पात्रा को पूछताछ के लिए दूसरा नोटिस जारी, रायपुर पुलिस इस तारीख को हाजिर होने का दिया निर्देश

मामले को लेकर बीबीएमपी आयुक्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि नागरथपेट बूथ पर हुई घटना पर हमें खेद है। जबरन कोरोना जांच करवाने का कोई सवाल ही नहीं है। हम अधिकारियों की ऐसी हरकत पर निंदा करते हैं। जांच के बाद इस बात का खुलासा हो पाएगा कि गलती किसकी थी। 

Read More: पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, घटनास्थल से नक्सली सामान और नगदी बरामद

बता दें कि दो दिन पहले भी छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां लॉकडाउन का निरीक्षण करने निकले कलेक्टर ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया था। 

Read More: CG टीका वेब पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा, देखें आंकड़े