Imran Pratapgarhi Iftar party || Image By- Imran pratapgarhi 'X'
Imran Pratapgarhi Iftar party: नई दिल्ली: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बुधवार को अपने आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कांग्रेस के कई बड़े चेहरे शामिल हुए। इमरान प्रतापगढ़ी को पार्टी में रायबरेली सांसद राहुल गांधी का करीबी माना जाता है, और इस आयोजन के जरिए विपक्षी एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की गई।
इस इफ्तार पार्टी में विपक्ष के कई प्रमुख नेता नजर आए, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई। इमरान प्रतापगढ़ी ने खुद कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने इस आयोजन में भाग लिया, जो विपक्ष की एकता को दर्शाने का एक प्रयास था।
Imran Pratapgarhi Iftar party: इफ्तार पार्टी में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पहुंचने पर इमरान प्रतापगढ़ी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान राहुल गांधी मुस्कुराते हुए नजर आए और कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
इस आयोजन के माध्यम से राहुल गांधी ने कांग्रेस की अल्पसंख्यक राजनीति को मजबूत करने की कोशिश की, जिससे पार्टी को आगामी चुनावों में फायदा मिलने की संभावना जताई जा रही है। देखें तस्वीरें
Congress MP Imran Pratapgarhi hosted an Iftar party at his residence. Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, party chief Mallkarjun Khargeand several other MPs from various parties attended the party.@ShayarImran | #IftarParty #Congress #Ramadan2025 pic.twitter.com/KOe7DuA57B
— The Statesman (@TheStatesmanLtd) March 26, 2025