Imran Pratapgarhi Iftar party: इमरान प्रतापगढ़ी के घर पर इफ्तार की रौनक.. AICC चीफ मल्लिकार्जुन के साथ पहुंचे राहुल गांधी, देखें तस्वीरें

इस आयोजन के माध्यम से राहुल गांधी ने कांग्रेस की अल्पसंख्यक राजनीति को मजबूत करने की कोशिश की, जिससे पार्टी को आगामी चुनावों में फायदा मिलने की संभावना जताई जा रही है। देखें तस्वीरें

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 11:05 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 11:05 PM IST
Imran Pratapgarhi Iftar party

Imran Pratapgarhi Iftar party || Image By- Imran pratapgarhi 'X'

HIGHLIGHTS
  • इमरान प्रतापगढ़ी की इफ्तार पार्टी में राहुल गांधी और खरगे पहुंचे।
  • इफ्तार आयोजन के जरिए विपक्षी एकता का संदेश देने की कोशिश।
  • कांग्रेस की अल्पसंख्यक राजनीति को मजबूत करने की रणनीति तेज।

Imran Pratapgarhi Iftar party: नई दिल्ली: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बुधवार को अपने आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कांग्रेस के कई बड़े चेहरे शामिल हुए। इमरान प्रतापगढ़ी को पार्टी में रायबरेली सांसद राहुल गांधी का करीबी माना जाता है, और इस आयोजन के जरिए विपक्षी एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की गई।

Read More : CBI Raid in Bhupesh Baghel House: ‘अब CBI आई है..’ छापेमार कार्रवाई के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑफिस ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

इस इफ्तार पार्टी में विपक्ष के कई प्रमुख नेता नजर आए, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई। इमरान प्रतापगढ़ी ने खुद कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने इस आयोजन में भाग लिया, जो विपक्ष की एकता को दर्शाने का एक प्रयास था।

Imran Pratapgarhi Iftar party: इफ्तार पार्टी में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पहुंचने पर इमरान प्रतापगढ़ी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान राहुल गांधी मुस्कुराते हुए नजर आए और कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

Read More: EPF Withdrawal New Rules: खुशखबरी… अब ATM ही नहीं UPI से भी निकाल सकेंगे EPF खाते में जमा पैसे, इस दिन से लागू होगा नियम 

इस आयोजन के माध्यम से राहुल गांधी ने कांग्रेस की अल्पसंख्यक राजनीति को मजबूत करने की कोशिश की, जिससे पार्टी को आगामी चुनावों में फायदा मिलने की संभावना जताई जा रही है। देखें तस्वीरें

इमरान प्रतापगढ़ी की इफ्तार पार्टी का मुख्य उद्देश्य क्या था?

इस आयोजन का उद्देश्य विपक्षी दलों की एकता को प्रदर्शित करना और कांग्रेस की अल्पसंख्यक राजनीति को मजबूत करना था।

इस इफ्तार पार्टी में कौन-कौन से बड़े नेता शामिल हुए?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, और इंडिया गठबंधन के अन्य नेता इस इफ्तार पार्टी में शामिल हुए।

इस आयोजन का आगामी चुनावों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है?

कांग्रेस इस इफ्तार पार्टी के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने और विपक्षी दलों के बीच एकता का संदेश देने की कोशिश कर रही है, जिससे चुनावों में लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है।