इमरान खान ने जेल से संदेश में समर्थकों से ‘आखिरी गेंद तक लड़ने और पीछे नहीं हटने’ को कहा

इमरान खान ने जेल से संदेश में समर्थकों से ‘आखिरी गेंद तक लड़ने और पीछे नहीं हटने’ को कहा

  •  
  • Publish Date - November 27, 2024 / 12:39 AM IST,
    Updated On - November 27, 2024 / 12:39 AM IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 26 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार शाम को इस्लामाबाद में डेरा डाले अपने समर्थकों से कहा कि वे ‘‘आखिरी गेंद तक लड़ें और पीछे न हटें।’’

रावलपिंडी की अडियाला जेल में अगस्त 2023 से कई मामलों में कैद इमरान खान ने अपने संदेश में कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान के लोगों और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं जो अपने अधिकारों के लिए खड़े हैं, शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं और सच्ची आजादी और इंसाफ की मांग के लिए हमारे देश पर थोपे गए माफिया का साहसपूर्वक मुकाबला कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी टीम के लिए, मेरा संदेश स्पष्ट है: आखिरी गेंद तक लड़ें। हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।’’ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे और तब तक नहीं हटेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान (72) ने संदेश में कहा कि जो लोग अब तक विरोध मार्च में शामिल नहीं हुए हैं, वे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए इस्लामाबाद के डी-चौक पहुंचे। उन्होंने उनसे मांगें पूरी होने तक वहां से न जाने का आग्रह किया है।

भाषा संतोष नोमान

नोमान