श्रीनगर, नौ दिसंबर (भाषा) कश्मीर में सुरक्षा बलों ने सोमवार को श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर संदिग्ध एक ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी)’ का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बारामूला जिले के पट्टन क्षेत्र के पलहालन में राजमार्ग पर पुलिस और सेना के संयुक्त गश्ती दल को सड़क किनारे एक संदिग्ध वस्तु मिली।
अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया और संदिग्ध वस्तु को एक निर्जन इलाके में ले जाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने बम को नष्ट कर दिया और इससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
भाषा यासिर नरेश
नरेश