चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण की की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद देश के लगभग सभी राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। वहीं, जहां संक्रमण अधिक है वहां लॉकडाउन संबंधि पाबंदियां अभी भी जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन 18 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। इस संबंध में हरियाणा के मुख्य सचिव विजयवर्धन ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश में सभी विश्वविद्यालय पूर्ण उपस्थिति के साथ खोलने के आदेश करने का निर्देश दिया गया है। लेकिन साथ ही कोविड से बचाव की हिदायतों का अनुपालन कराने को विश्वविद्यालय प्रशासन को कहा है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह के बाद से त्योहारी सीजन शुरू हो जाएगा। इस दौरान बाजारों में भीड़ बढ़ेगी। लोग खरीदारी के लिए निकलेंगे। दुकानदारों और खरीददारों को तंग करने का किसी का कोई ध्येय नहीं होना चाहिए। जिला प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि वह लोगों व दुकानदारों को जागरूक करें तथा उन्हें कोविड से बचाव के नियमों की जानकारी दें।