जयपुर। कोरोना काल में गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य के सभी यूनिवर्सिटी के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों को अगले क्लास में प्रवेश दे सकते हैं।
पढ़ें- ‘किसके भरोसे बैठकर खाओगे’ के सवाल पर अभिषेक बच्चन क.
आदेश में आगे कहा गया है कि इसी तरह ग्रेजुएशन के सेकंड ईयर के छात्रों को पहली साल के अंकों के आधार पर और 5 प्रतिशत बोनस अंक देकर अगली क्लास में प्रवेश दिया जा सकता है। लेकिन अगर कोई विद्यार्थी प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं है तो उसके स्थिति सामान्य होने पर आगामी परीक्षा में अंक सुधार के लिए मौका दिया जा सकता है।
पढ़ें- कोरोना काल में मसीहा बने सोनू सूद का आज जन्मदिन, प्रवासियों को 3 ला…
गौरतलब है कि गहलोत सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आदेश के मुताबिक, अगर विश्वविद्यालय मध्यवर्ती वर्षो यानी सेमेस्टर की परीक्षाएं कराने में असमर्थ हैं तो वे ऐसी स्थिति में परीक्षार्थियों को पहले की कक्षा में प्राप्त अंकों या सेमेस्टर परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर 50 प्रतिशत अंक देकर अगली क्लास में प्रोन्नत कर दें।
पढ़ें- हां सुशांत के साथ लिव इन में थी, डिप्रेशन में था वो, सभी आरोप झूठे-…
सरकार ने कहा है कि ग्रेजुएशन के पहले वर्ष के छात्रों को 10वीं और 12वीं के अंकों के औसत के आधार पर अंक दिए जा सकते हैं।