Michaung Cyclone Alert : प्रदेश में दिखेगा चक्रवात मिचौंग का असर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Michaung Cyclone Alert : IMD ने चक्रवात मिचौंग को लेकर ओडिशा के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - December 2, 2023 / 04:38 PM IST,
    Updated On - December 2, 2023 / 04:38 PM IST

नई दिल्ली : Michaung Cyclone Alert : देश के कई राज्यों में इस समय चक्रवात मिचौंग को लेकर अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में IMD ने चक्रवात मिचौंग को लेकर ओडिशा के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दो दिन 4 एवं 5 दिसंबर के लिए यह चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने चार दिसंबर को पांच जिलों में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि पांच दिसंबर को पांच जिलों के लिए ऑरेंज एवं 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी है और जो मछुआरे पहले से समुद्र में है उन्हें तत्काल वापस लौटने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें : Congress Poster: परिणाम से पहले ही अति उत्साहित नजर आई कांग्रेस, लगाए जीत के पोस्टर 

मौसम विभाग ने इसलिए जारी किया अलर्ट

Michaung Cyclone Alert :  मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण-पूर्व और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और दो दिसंबर तक गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने तथा तीन दिसंबर के आसपास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात में तब्दील होने की संभावना है। चक्रवात के चार दिसंबर की शाम के आसपास चेन्नई और मछलीपट्टनम के बीच तमिलनाडु के तटों से सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश को पार करने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा है कि इसके प्रभाव से ओडिशा के गंजाम, गजपति, मालकानगिरी, कोरापुट और रायगढ़ जैसे दक्षिण तटीय जिलों में पांच दिसंबर को तेज हवाएं चलने की संभावना है।मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा है कि 3 दिसंबर से मालकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ और गजपति जैसे दक्षिणी ओडिशा जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Dantewada IED Blast: नक्सलियों ने एक बार फिर हुआ IED ब्लास्ट, हादसे में दो जवान घायल, ऐसे दिया घटाना को अंजाम

इन जिलों में तीन दिसंबर को है बारिश की संभावना

Michaung Cyclone Alert : तटीय ओडिशा के जिलों नवरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, बौद्ध, अनुगुल, ढेंकानाल, केदुंझर, मयूरभंज एवं मालकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ा, गजपति, गंजाम जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ओडिशा के बाकी जिलों में शुष्क मौसम रहने की संभावना है।

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट किया गया जारी

मालकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़, गजपति और गंजाम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा (7 से 11 सेमी) होने की संभावना है। ऐसे में इन जिलों में पीली चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें : CG Assembly Election Vote Counting: छत्तीसगढ़ में कल होगी काउंटिंग, कई राज्यों के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डालेंगे डेरा 

इन जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

Michaung Cyclone Alert :  मालकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़, गजपति और गंजाम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (7 से 20 सेमी) होने की संभावना है, ऐसे में इन जिलों के लिए नारंगी चेतावनी जारी की गई है। वहीं, पांच दिसंबर को ही नवरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, नयागढ़, खुर्दा और पुरी जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा (7 से 11 सेमी) होने की संभावना है। ऐसे में इन जिलों के लिए पांच दिसम्बर को पीली चेतावनी जारी की गई है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp