Pappu Yadav: ‘आप कृपा पर जीते हैं, मैं अकेला…’ शपथ लेने के तुरंत बाद सत्ता पक्ष के सांसद से हुई बहस पप्पू यादव की बहस

Pappu Yadav: 'आप कृपा पर जीते हैं, मैं अकेला…' शपथ लेने के तुरंत बाद सत्ता पक्ष के सांसद से हुई बहस पप्पू यादव की बहस

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 08:14 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 08:15 PM IST

नई दिल्ली: Pappu Yadav Video पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज मंगलवार को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। शपथ के दौरान पप्पू यादव कुछ अलग अंदाज में नजर आए। हर किसी की नजर उनकी टी-शर्ट पर थी। क्योंकि उनके टीशर्ट पर ReNEET’ लिखा हुआ था। इतना ही नहीं पप्पू यादव ने शपथ के बाद कुछ नारे भी लगाए जिसपर सत्ता पक्ष ने उनको टोक दिया। इस दौरान सत्ता पक्ष के सांसद के साथ नोकझोंक हुई। पप्पू को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने वहीं से अंगुली से इशारा करते हुए काफी कुछ कह दिया।

Read More: कल से पूरे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, चलेंगी तेज हवाएं, सरकार ने कलेक्टरों के दिए ये अहम निर्देश 

Pappu Yadav Video उन्होंने कहा, रीनीट, बिहार के लिए विशेष दर्जा। सीमांचल जिंदाबाद, मानवतावाद जिंदाबाद, भीम जिंदाबाद और संविधान जिंदाबाद। इसी दौरान सामने बैठे सत्ता पक्ष के सांसद ने उनको टोक दिया। जिससे पप्पू यादव नाराज हो गए। उन्होंने उंगली दिखाते हुए कहा कि ‘मैं छठी बार का सांसद हूं, आप अब हमको सिखाएंगे।’

Read More: Good News for Govt employees: सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! पुरानी पेंशन को लेकर राज्य सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान… 

पप्पू यादव की बहस किस सांसद से हो रही थी, यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में वो कहते हैं, “भैया मैं जानता हूं, मैं छठी बार सांसद हूं। आप हमको सिखाइएगा, आप कृपा पर जीते हैं। मैं अकेला लड़ता हूं। मैं चौथी बार निर्दलीय जीता हूं, मुझे मत बताइए।”

Read More: Budget 2024: सीएलई के चेयरमैन ने वित्त मंत्री से की बजट में पीएलआई स्कीम लाने की मांग, जानें कैसे होगा फायदा

शपथ लेने के बाद बोले- ‘री-नीट’

पप्पू यादव के साथ सत्ता पक्ष के सांसदों की बहस उनके द्वारा शपथ के तुरंत बाद लगाए गए नारों को लेकर हुई। उन्होंने शपथ के बाद कहा, “रि-नीट, बिहार विशेष का दर्जा, सीमांचल जिंदाबाद, मानवताबाद जिंदाबाद, भीम जिंदाबाद, संविधान जिंदाबाद।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp