IMD Rain Alert: बारिश से लबालब हुई दिलवालों की दिल्ली, इन राज्यों में भी जमकर बरसे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

IMD Rain Alert: बारिश से लबालब हुई दिलवालों की दिल्ली, इन राज्यों में भी जमकर बरसे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 06:26 PM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 06:26 PM IST

IMD Rain Alert: इन दिनों देशभर में बारिश ने अपने रौद्ररुप दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह जल भराव की स्थिति बन गई है। लोगों का घरों से निकना मुश्किल होगा है। वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बुधवार को तेज बारिश हुई है। देश भर के विभिन्न राज्यों में मानसून का प्रकोप जारी रहने के बीच आईएमडी ने दिल्ली, मुंबई और हिमाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत में बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।

Read More: बैंक लोन चुकाने के लिए पैसे देकर पार्षद ने युवती से बनाए शारीरिक संबंध, दुष्कर्म का मामला दर्ज 

वहीं दिल्ली एनसीआर पुलिस ने बताया कि,दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सुबह बारिश होने से कई स्थानों पर जलभराव और यातायात जाम हो गया। बारिश की वजह से परिवहन की व्यवस्था भी प्रभावित हुईं, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही राजधानी में 28 जुलाई तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है।

गजर-चमक के साथ मध्यम बारिश के आसार

वहीं गुजरात के नवसारी जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में बाढ़ आ गई है। मानसून की सक्रियता के चलते बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में धौलपुर जिले में कई जगह बहुत भारी बारिश हुई। वहीं मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर व पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश हुई है।

Read More: RRB JE Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रेलवे के इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, देखें डिटेल्स 

बारिश से हुआ करोड़ों का नुकसान

इसी के साथ ही हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर अगले चार दिन यानी 28 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ ही राज्य में तेज हवाओं और निचले इलाकों में जलभराव के कारण बागानों एवं खड़ी फसलों और कच्चे घरों को नुकसान होने के बारे में चेतावनी भी दी गई है। बता दें कि आपात केंद्र ने बताया कि राज्य में अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 47 लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं बारिश की वजह से लगभग 364 करोड़ का नुकसान हुआ है।

Read More: Mini Cooper S and Countryman Electric: Mini Cooper S और Countryman इलेक्ट्रिक भारत में हुई लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानें यहां 

इन जगहों पर चेतावनी जारी

आंध्रप्रदेश में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है।वहीं अगले पांच दिनों यानी 28 जुलाई तक राज्य के अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इसी के साथ ही उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है। इसी के साथ ही 26 जुलाई तक ओडिशा और केंद्रपाड़ा, कटक, ढेंकनाल, अंगुल, जगतसिंहपुर, खुर्दा, देवगढ़, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, जाजपुर, संबलपुर, मयूरभंज और क्योंझर जिलों में 24 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

IMD Rain Alert: बात करें महाराष्ट्र की तो आज धामनी बांध के तीन फाटक खोले गए हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए नदी के आसपास बसे गांवों में चेतावनी जारी की गई है। साथ ही बताया गया कि जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिसके मद्देनजह अधिकारियों को भी आदेश दिए गए हैं कि वे आसपास के क्षेत्रों में चेतावनी जारी करें।