बारिश: आईएमडी ने केरल के तीन जिलों के लिए जारी किया ‘रेड अलर्ट’

बारिश: आईएमडी ने केरल के तीन जिलों के लिए जारी किया ‘रेड अलर्ट’

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 05:03 PM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 05:03 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 12 दिसंबर (भाषा) केरल के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार सुबह भारी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के तीन जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

पतनमथिट्टा, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में बृहस्पतिवार के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। आईएमडी ने पांच अन्य जिलों-तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, कोट्टायम और त्रिशूर के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

इससे पहले आईएमडी ने अगले पांच दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया था, इसके अलावा राज्य के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका भी जताई थी।

‘रेड अलर्ट’ 24 घंटे में 20 सेमी से अधिक ‘‘अत्यधिक भारी’’ वर्षा को इंगित करता है, जबकि ‘ऑरेंज अलर्ट’ 11 सेमी से 20 सेमी के बीच ‘‘बहुत भारी’’ वर्षा को इंगित करता है। ‘येलो अलर्ट’ का आशय छह सेमी से 11 सेमी के बीच ‘‘भारी’’ वर्षा से है।

भाषा योगेश आशीष

आशीष