IMD Weather Update: बारिश मचाएगी हाहाकार, अगले पांच दिनों तक जमकर बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD Weather Update: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगल पांच दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक अगले पांच दिनों

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 08:48 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 08:48 PM IST

नई दिल्ली : IMD Weather Update: देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून मेहरबान दिख रहा है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार के कई इलाके पानी में डूब चुके हैं। कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगल पांच दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक अगले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान के साथ-साथ देश के के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आईएमडी ने केरल, माहे, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, मराठवाड़ा, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई।

यह भी पढ़ें : Balodabazar Hinsa Update: बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव तक पहुंची जांच टीम, पूछताछ के लिए भेजा नोटिस 

इतने दिनों तक होगी बारिश

IMD के मुताबिक, 10 जुलाई को गोवा, मध्य महाराष्ट्र, 8 और 9 जुलाई को मराठवाड़ा, 8 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ, 9 जुलाई को गुजरात क्षेत्र, 9, 11 और 12 जुलाई को केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, उत्तर और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, 8, 9 और 12 जुलाई को तेलंगाना, 10 और 11 जुलाई को तटीय कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Amethi Viral Video: पूरी नहीं हुई नल रीबोर की मांग तो बाल्‍टी, मग लेकर सरकारी दफ्तर पहुंचा शख्स, करने लगा ये काम, देखें वीडियो 

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

IMD Weather Update:  9, 11 और 12 जुलाई को कोंकण और गोवा के साथ-साथ मध्य महाराष्ट्र में, गुजरात क्षेत्र, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और आंतरिक कर्नाटक में, 9 और 12 जुलाई को तटीय कर्नाटक में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल क्षेत्रों में 8-12 जुलाई के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि झारखंड में 12 जुलाई को, ओडिशा में 8 जुलाई को और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 8-11 जुलाई को ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp