मूसलाधार बारिश के बाद उफान पर नदी-नाले, उधर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों को फिर जारी की चेतावनी

मूसलाधार बारिश के बाद उफान पर नदी-नाले, उधर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों को फिर जारी की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - August 16, 2020 / 01:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में लगातार हुई मूसलाधार बारिश के बाद जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई राज्यों में बारिश के बाद हाहाकार मचा हुआ है। कई शहरों में नदियों में जल भराव के कारण नदियों में उफान आया हुआ है। जिसके वजह से कई इलाकों में बरसाती पानी भर गया है। जिला प्रशासन ने नदियों में आए उफान के बाद किनारों पर बसे लोगों को अलर्ट जारी कर दिया है और सभी को नदी पर कराए जाने से रोकने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने एक बार फिर देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी की है।

Read More; पहली बार ‘तिरंगे’ के रंग में रंगा कनाडा स्थित नियाग्रा फॉल्स, दुनिया के कई देशों में मनाया गया भारत की आजादी का पर्व

मौसम विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार ओडिशा सहित आस-पास के राज्यों में आगामी 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना है। हापुड़, बड़ौत, गुलौटी, सिकंदरबाद, खुर्जा, गाज़ियाबाद, खैर, फरुखनगर, कोसली, पानीपत, नोएडा और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है।

Read More: शाहीन बाग में CAA का विरोध करने वाले सोशल एक्टिविस्ट शहज़ाद अली भाजपा में शामिल, बताई ये वजह

इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश
आंध्र प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है तो वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागों, शेष मध्य प्रदेश, आंतरिक महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Read More: राहुल गांधी का गंभीर आरोप, कहा- भारत में फेसबुक-व्हाट्सएप के जरिए BJP-RSS फैला रहे फेक न्यूज, विदेशी अखबारों का दिया हवाला