IMD issued hailstorm alert : नई दिल्ली। उत्तर भारत के राज्यों को शीतलहर से तो राहत मिल गई है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 23 जनवरी से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में मौसम बदल सकता है। इन राज्यों में आज से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर भी देखने मिल सकता है।
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के सुदूर इलाकों में आज हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके बाद कल यानी 24 जनवरी से बारिश की गतिविधियों में इजाफा हो सकता है।
वहीं, आनेवाले दिनों में कुछ राज्यों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। राजस्थान के उत्तरी हिस्से और मध्य प्रदेश के सुदूर इलाकों में भी 24 से 26 जनवरी के बीच बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।
IMD के मुताबिक, दिल्ली के सुदूर इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, कल यानी 24 जनवरी से 26 जनवरी तक गरज के साथ दिल्ली के ज्यादातार इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया।
IMD issued hailstorm alert : मौसम विभाग के मुताबिक, 24 से 26 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के सुदूर इलाकों में 24 जनवरी को ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है। हिमाचल प्रदेश में 24 और 25 जनवरी को ओले गिर सकते हैं। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 25 जनवरी को ओलावृष्टि हो सकती है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी 24 से 26 जनवरी के बीच ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है।