नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा को पत्र लिखकर डॉक्टरों के खिलाफ हमलों और हिंसा को रोकने के लिए एक विशेष केंद्रीय कानून बनाने की मांग की है। आईएमए ने इसके साथ ही, अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने की भी मांग की है।
आईएमए ने ये मांग ऐसे समय की है जब देश भर के सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने कोलकाता में हाल में एक महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के विरोध में सोमवार को विरोध प्रदर्शन और हड़ताल की। इस घटना के बाद कार्यस्थल में चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा का मुद्दा उठा।
एसोसिएशन ने कहा कि 25 राज्यों में डॉक्टरों और अस्पतालों पर हमलों के संबंध में कानून हैं, लेकिन ये ज्यादातर अप्रभावी हैं और रोकथाम के उद्देश्य की पूर्ति नहीं करते हैं।
भाषा अमित आशीष
आशीष