आईएमए ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य घोष का पंजीकरण तुरंत रद्द करने को कहा

आईएमए ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य घोष का पंजीकरण तुरंत रद्द करने को कहा

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 12:55 AM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 12:55 AM IST

कोलकाता, 17 सितंबर (भाषा) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की बंगाल शाखा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल (डब्ल्यूबीएमसी) को एक पत्र लिखकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष का पंजीकरण रद्द करने का आग्रह किया।

आरजी कर अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में दो सितंबर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा घोष की गिरफ्तारी के बाद, डब्ल्यूबीएमसी ने सात सितंबर को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा था कि उनका मेडिकल पंजीकरण रद्द क्यों नहीं किया जाए।

सूत्रों ने बताया कि घोष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, जो बलात्कार-हत्या मामले में गिरफ्तारी के बाद अब सीबीआई की हिरासत में हैं।

भाषा आशीष अमित

अमित