राजस्थान के चूरू जिले में 35 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद

राजस्थान के चूरू जिले में 35 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद

  •  
  • Publish Date - November 9, 2024 / 09:16 PM IST,
    Updated On - November 9, 2024 / 09:16 PM IST

जयपुर, नौ नवंबर (भाषा) राजस्थान के चूरू जिले में पुलिस ने विभिन्न ब्रांड की लगभग 35 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद की। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रक चालक यह खेप पंजाब से गुजरात ले जा रहा था। चुरू के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ व शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत टीम ने बोबासर पुलिया के पास संदिग्ध ट्रक को रुकवाया।

उन्होंने बताया कि ट्रक की तलाशी लेने पर वाहन में बड़े-बड़े पत्थरों को पड़ा हुआ पाया गया।

अधिकारी ने बताया कि तस्करी के लिए ट्रक में लोहे का विशेष ढांचा बनाकर शराब के डिब्बे रखे गये थे और उनके ऊपर पत्थर के टुकड़े रखे हुए थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शराब व बीयर के कुल 357 डिब्बे बरामद किये। बयान के अनुसार, सांचौर के रहने वाले आरोपी ओमप्रकाश (40) को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी के मुताबिक, ओमप्रकाश ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अवैध शराब को पंजाब के अमृतसर से गुजरात ले जा रहा था।

उन्होंने बताया कि जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र