पटना: Illegal Liquor Seized बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने शुक्रवार को राज्य सरकार को नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के एक करीबी रिश्तेदार के घर के समीप से भारी मात्रा में शराब बरामद होने के मामले की जांच कराने का निर्देश दिया। यह मामला कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान द्वारा सदन के पटल पर उठाया गया था। खान ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुझे एक मीडिया रिपोर्ट मिली कि प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के एक करीबी रिश्तेदार के घर के पीछे से 108 पेटी शराब जब्त की गई है। मैं तुरंत इसे सभापति के संज्ञान में लाया।’’
Illegal Liquor Seized लखीसराय विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सिन्हा, सारण जिला में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हुई मौत के विरोध में भाजपा के अन्य विधायकों के साथ बहिर्गमन किए जाने कारण सदन में मौजूद नहीं थे। पिछले कुछ दिनों से विपक्षी सदस्यों के व्यवहार से नाखुश विधानसभा अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष की ओर देखा और कहा आबकारी विभाग के सूत्रों ने कहा है कि ‘‘इसकी जांच होनी चाहिए।’’
Read More: अब इस राज्य में भी रिलीज नहीं होगी फिल्म पठान! भाजपा नेता ने दी धमकी
संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी अपनी कुर्सी से उठे और कहा कि सदन में उठाए गए मामले की जांच के लिए सरकार को अध्यक्ष की अनुमति की आवश्यकता होती है। चूंकि, अध्यक्ष ने इच्छा व्यक्त की है, इसलिए सरकार वैसा ही करेगी। सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं सिन्हा के करीबी रिश्तेदार के घर के पीछे से इस तरह की बरामदगी के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। मैं कोई आरोप नहीं लगाना चाहता। लेकिन अगर रिपोर्ट सही है तो सिन्हा को जवाब देना पड़ सकता है।’’
Read More: सोमवार से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
राजद नेता ने कहा, ‘‘भाजपा बिहार में शराबबंदी के उल्लंघन को लेकर हंगामा कर रही है। उसे पता होना चाहिए कि बिहार में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश और हरियाणा से शराब की तस्करी की जा रही है, दोनों राज्य भाजपा शासित हैं।’’ इस बीच, आबकारी विभाग ने बुधवार को लखीसराय जिले के घोंगसा गांव से 1,296 बोतल विदेशी शराब बरामद होने की पुष्टि की है। जिस सुनसान घर में 108 पेटी रखी गई थीं, उसमें रहने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। बरामदगी की जगह भाजपा नेता के एक करीबी रिश्तेदार के घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर बताई जा रही है।
दक्षिणी दिल्ली में छठ घाट के मुद्दे पर आप और…
9 hours ago