फ्लैट में छापा मारकर पुलिस ने चार महिलाओं समेत 12 लोगों को किया गिरफ्तार, इस काम में लगे से सब |

फ्लैट में छापा मारकर पुलिस ने चार महिलाओं समेत 12 लोगों को किया गिरफ्तार, इस काम में लगे से सब

नोएडा की सोसाइटी में अवैध कसीनो पर छापा, चार महिलाओं सहित 12 गिरफ्तार Illegal casino raided in Noida society, 12 arrested, including four women

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: July 8, 2022 1:27 pm IST

Illegal casino raided in Noida society: नोएडा (उप्र), 8 जुलाई । बिसरख क्षेत्र में एक सोसाइटी में अवैध कसीनो पर छापा मारकर पुलिस ने चार महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने करीब एक लाख रुपए नकद, कसीनो के कॉइन, ताश की गड्डी, मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वित्तीय) हरिश चंदर ने बताया कि बिसरख थाना के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह को बृहस्पतिवार रात को सूचना मिली कि सायाजोन सोसाइटी में स्थित एक फ्लैट में अवैध रूप से कसीनो का संचालन हो रहा है।

read more: छत्तीसगढ़: रेप के बाद हत्या का मामला, BJP ने निर्भया कांड सेकंड बताया, 14 जुलाई को राजभवन मार्च का ऐलान 

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा और तरुण प्रताप सिंह, रवि, शोभित कुमार, शिव भगवान, रितिक, विभोर शर्मा, सुदीप यादव, सुनील त्यागी के अलावा चार महिलाओं – सुनीता आले, रवि की पत्नी रिया और दो बहनें शिखा खड़का, शिवा थापा को गिरफ्तार किया।

read more:  Maharashtra Cabinet Expansion: शिंदे गुट से दोगुना होगी बीजेपी के मंत्रियों की संख्या? चर्चा के लिए आज दिल्ली पहुंच सकते हैं एकनाथ और फडणवीस 

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने ताश की तीन गड्डी, अंग्रेजी शराब की दो बोतलें, तीन डिब्बों में रखी हुई कसीनो के कॉइन, करीब एक लाख रुपए नकद, कसीनो की टेबल एवं अन्य सामग्री बरामद की है।

 
Flowers