नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर इलाके से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अशरफुललम रेहाद थालुक्थर को हिरासत में लिया गया और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे निर्वासन केंद्र भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार थालुक्थर पिछले दो महीने से बिना किसी वैध भारतीय दस्तावेज के महिपालपुर में रह रहा था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम ने आरोपी को पकड़कर हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर थालुक्थर कोई भी वैध भारतीय दस्तावेज पेश करने में विफल रहा, उसके पास केवल बांग्लादेशी कागजात की फोटोकॉपी थी।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने अवैध रूप से सीमा पार करने की बात स्वीकार की। सत्यापन के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया और बाद में निर्वासन के लिए विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को सौंप दिया गया।
भाषा
योगेश रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)