फरीदाबाद में अवैध हथियारों की फैक्टरी का हुआ भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
फरीदाबाद में अवैध हथियारों की फैक्टरी का हुआ भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
फरीदाबाद(हरियाणा),नौ फरवरी (भाषा) हरियाणा में फरीदाबाद के डबुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की एक फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है और इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मनोज शर्मा, अनुज कुमार, सौरभ और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो डबुआ औद्योगिक क्षेत्र में किराये पर मकान लेकर वहां अवैध हथियारों का निर्माण कर रहे थे।
प्रवक्ता के अनुसार छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार देसी पिस्तौल, तीन अर्धनिर्मित पिस्तौल और हथियार बनाने के विभिन्न पुर्जे बरामद किए। इसके अलावा, हथियार बनाने में प्रयोग की जाने वाली मशीनरी भी बरामद की गई है, जिसमें ‘ग्राइंडर मशीन’, ‘कटर मशीन’, ‘वेल्डिंग मशीन’, खराद मशीन और ‘ड्रिल मशीन’ शामिल हैं।
प्रवक्ता के अनुसार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की जानकारी जुटाने में जुटी है।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार

Facebook



