गुवाहाटी, एक दिसंबर (भाषा) गुवाहाटी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी-जी) ने सशस्त्र बलों की अभियानगत तैयारियों के आधुनिकीकरण के लिए जूनियर कमीशन अधिकारियों (जेसीओ) और अन्य अधिकारियों के लिए ड्रोन प्रौद्योगिकी के संबंध में तीन महीने का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।
यह पाठ्यक्रम प्रशिक्षण लेने वाले अधिकारियों को सेवानिवृत्ति के बाद के करियर विकल्प चुनने में भी मदद करेगा क्योंकि इससे उन्हें विविध ड्रोन उद्योग या प्रौद्योगिकी उद्यमियों के रूप में सफल होने के लिए आवश्यक ज्ञान, दृष्टिकोण और सोच मिलेगी।
आईआईटीजी के ड्रोन प्रौद्योगिकी केंद्र के डीन परमेश्वर के. अय्यर ने कहा कि देश में अपनी तरह का यह पहला कार्यक्रम ड्रोन प्रौद्योगिकियों, पायलट प्रशिक्षण, सॉफ्टवेयर संचालन और अनुप्रयोगों के संबंध में संपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने पर केंद्रित होगा।
कार्यक्रम के वर्तमान बैच में विभिन्न सशस्त्र बलों के 30 कर्मी हैं।
शैक्षणिक प्रौद्योगिकी केंद्र के प्रमुख टी. वी. भरत ने कहा, ‘‘आईआईटी-जी ड्रोन प्रौद्योगिकी के जरिए सशस्त्र बलों को कुशल बनाने और सेवानिवृत्ति के बाद उनके करियर के अवसरों को बढ़ाने के लिए इस प्रमाणपत्र कार्यक्रम की पेशकश कर रहा है।’’
भाषा सिम्मी नरेश
नरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत में अवैध रूप से रहने को लेकर एक और…
10 hours agoआरजी कर मामले में न्याय नहीं मिला : बृंदा करात
10 hours ago