उदयपुर, 15 अक्टूबर (भाषा) भारतीय प्रबंधन संस्थान, उदयपुर को फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) प्रबंधन में परास्नातक (एमआईएम) वैश्विक रैकिंग में लगातार तीसरे साल शीर्ष 100 बिजनेस स्कूलों में शामिल किया गया है।
पढ़ें- सीएम बघेल ने दशहरा पर्व पर विधि-विधान से की शस्त्र पूजा, प्रदेशवासियों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं
दो साल के एमबीए कार्यक्रम के लिए आईआईएम उदयपुर की रैकिंग 82वीं है।
आईएमएम, उदयपुर के निदेशक प्रोफेसर जनत शाह ने कहा, ‘‘यह लगातार तीसरा साल है, जब संस्थान को एफटी एमआईएम रैंकिंग में स्थान मिला है, जिसे बी-स्कूल के लिए उत्कृष्टता के प्रमुख संकेतकों में माना जाता है।’’
पढ़ें- दशहरा मेला में हाथी का तांडव, कई वाहनों को पलटा, पंडाल क्षतिग्रस्त, मच गई अफरा-तफरी
उन्होंने कहा कि भारतीय प्रबंधन संस्थानों में आईआईएम – उदयपुर, आईआईएम – अहमदाबाद और आईआईएम – बैंगलोर को ही इस सूची में स्थान मिला है।
Follow us on your favorite platform: