आईआईआईटी-श्रीकाकुलम के छात्र ने छात्रावास की छत से कूदकर की आत्महत्या

आईआईआईटी-श्रीकाकुलम के छात्र ने छात्रावास की छत से कूदकर की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 03:29 PM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 03:29 PM IST

श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश), 12 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में आईआईआईटी-श्रीकाकुलम के सिविल इंजीनियरिंग के 18 वर्षीय छात्र ने बृहस्पतिवार तड़के कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

श्रीकाकुलम जिले के पुलिस अधीक्षक केवी महेश्वर रेड्डी ने बताया कि प्रकाशम जिले का छात्र छात्रावास की तीसरी मंजिल से कूद गया।

रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘घटना देर रात करीब ढाई बजे हुई जिसके बाद छात्रों और छात्रावास के कर्मचारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।’

पुलिस ने बताया कि काफी प्रयासों के बावजूद छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग हो सकता है।

भाषा योगेश नरेश

नरेश