इग्नू ने भगवद् गीता अध्ययन में चार वर्षीय एमए पाठ्यक्रम शुरू किया

इग्नू ने भगवद् गीता अध्ययन में चार वर्षीय एमए पाठ्यक्रम शुरू किया

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 10:59 PM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 10:59 PM IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने 2024-2025 शैक्षणिक सत्र से भगवद्गीता अध्ययन में एक नया एमए पाठ्यक्रम शुरू किया है। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।

अधिसूचना में कहा गया है कि मास्टर कार्यक्रम जुलाई 2024 सत्र से मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) माध्यम से पेश किया जाएगा, जिसकी न्यूनतम अवधि दो साल और अधिकतम चार साल होगी।

पाठ्यक्रम के लिए कुल 500 सीट उपलब्ध होंगी।

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या उच्चतर डिग्री हासिल करने वाले छात्र इस पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के पात्र हैं।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पाठ्यक्रम शुरू करने के प्रस्ताव को 19 दिसंबर 2023 को आयोजित विश्वविद्यालय की 81वीं अकादमिक परिषद की बैठक में मंजूरी दी गई थी।

अधिसूचना के मुताबिक दो वर्षीय पूर्ण पाठ्यक्रम के लिए शुल्क 12,600 रुपये तथा प्रतिवर्ष 6,300 रुपये है।

भाषा नोमान देवेंद्र

देवेंद्र