‘बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम पर नाचेंगे’, मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान पर गरमाई राजनीति, जानें क्या हैं इसके मायने

Mallikarjun Kharge latest statement : मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को मध्य प्रदेश की राधधानी भोपाल में रहे। इस दौरान उन्होंने जो बयान दिया...

  •  
  • Publish Date - October 12, 2022 / 08:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

Mallikarjun Kharge latest statement : मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को मध्य प्रदेश की राधधानी भोपाल में रहे। इस दौरान उन्होंने जो बयान दिया वो मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। उनके इस बयान की पूरे देशभर में जमकर चर्चा है। उन्होंने पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? इस पर उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव तो हो जाए। इसके बाद वह बोले कि हमारे यहां एक कहावत है- बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे।  उनके इस बयान पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। बीजेपी ने उन पर मुसलमानों का अपमान करने का आरोप लगाया। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया- कांग्रेस परिवार द्वारा चुने गए पहले प्रॉक्सी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार से पूछा गया कि 2024 में कांग्रेस का पीएम उम्मीदवार कौन होगा। इस पर उनका जवाब था, “बकरी में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे।” सबसे पहले मुहर्रम कोई जश्न नहीं बल्कि मातम है! यह मुसलमानों का बहुत अपमान है।

Read More : Jabalpur Church Scam Case : बिशप पीसी सिंह को लेकर बड़ा खुलासा, इस समाज के 20 लोगों को कराया था धर्मांतरण 

बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चुनाव के लिए अपने लिए समर्थन मांगने भोपाल में थे। खड़गे ने ट्विटर पर अपील की- कांग्रेस पार्टी ने अपना अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कांग्रेस देश की एकमात्र राजनीतिक पार्टी है, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से पार्टी अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है।इस चुनाव में उम्मीदवार के रूप में मुझे आपके वोट और समर्थन की उम्मीद है। वहीं पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम मोदी के आंख में आंख डालकर प्रश्न पूछते हैं। खड़गे जी मैं शब्द का प्रयोग नहीं करते। वह 50 साल में एक भी चुनाव नही हारे हैं।

Read More : UIDAI UPDATE: आधार कार्ड हो गया है 10 साल पुराना? तो…तुरंत करा लें ये काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान 

खड़गे ने कहा कि उन्हें पहली बार इंदिरा गांधी ने संगठन में पद से नवाजा था। हमें पार्टी के उसूलों के साथ जुड़ना है। मेरी पहचान पार्टी और कार्यकर्ताओं से हैं। वह बोले कि एक छात्र नेता से लेकर राज्यसभा में एलओपी तक। जितना मैं मांग सकता हूं, उससे कहीं ज्यादा कांग्रेस ने मुझ पर विश्वास किया है। आज, मैं आपका समर्थन चाहता हूं क्योंकि मैं पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। आपके भरोसे के साथ मैं अपनी पूरी क्षमता से पार्टी की सेवा करता रहूंगा।