नई दिल्लीः पैन कार्ड देश के अंदर सबसे जरूरी दास्तावेजों में से एक है। बैकों के खाते खुलवाने के साथ साथ और काम के लिए पैन कार्ड बेहद जरूरी होता है। कई बार हमारा पैन कार्ड खो जाता है। लिहाजा हमें कई सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब आपकों इसके लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। इस खबर के माध्यम से इसे आसानी से प्राप्त करने की ट्रिक बता रहें है।
read more : नाबालिग से सहमति से बनाया गया संबंध पॉक्सो कानून के तहत अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने आरोपी को किया बरी
अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है तो सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाना होगा। इसके बाद ‘Instant E PAN’ का विकल्प चुनना होगा। अब ‘New E PAN’ पर क्लिक करें और अपना पैन नंबर लिखना होगा। अगर पैन नंबर नहीं याद है तो आधार लिखना होगा।
read more PSC में 500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन, देखिए पूरा डिटेल
इसके बाद अब आपके सामने कई नियम और शर्तें दिखेंगी उन्हें ध्यान से पढ़ें और Accept करें। अब आपके नंबर पर OTP आएगा। इसे भरने के बाद कंफर्म करें। अब आपका पैन आपकी E-mail ID पर आ जाएगा। यह PDF फॉर्मेट में होगा। इसे डाउनलोड कर लें।
कोई भी ओटीटी मंच ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ नहीं…
34 mins agoअदालत का दिल्ली के हिमाचल भवन को जब्त करने का…
42 mins ago