नई दिल्ली। भारत सरकार के नाम से कई फर्जी लॉटरी स्कैम चलाए जा रहे हैं। ये जालसाज लोगों को लक्की विनर होने का मैसेज भेज कर उन्हें अपने जाल में फंसा रहे हैं और उनके खाते से पैसे निकाल ले रहे हैं।
पढ़ें- नवरात्रि पर पूरे 9 दिन खुला रहेगा दंतेश्वरी मंदिर, अन्य कार्यक्रमों पर रहेगी पाबंदी
अगर आपके पास भी लॉटरी संबंधित मैसेज, ईमेल य कॉल आया है तो सावधान हो जाइए। केंद्र सरकार ने ट्वीट कर इस तरह के मैसेज और ई मेल से सावधान रहने को कहा है।
पढ़ें- कर्मचारियों को सौगात, दशहरे से पहले अपने सभी कर्मचारियों को 72,500 रुपए तक रिवॉर्ड देगी ये कंपनी
पीआईबी फैक्ट चेक ने इस तरह लॉटरी घोटाले से सावधान रहने के लिए कहा है। ऐसे फर्जी लॉटरी संबधित संदेशों, कॉल और ईमेल के प्रति सावधान रहें, ये ठगों द्वारा आर्थिक धोखाधड़ी के प्रयास होते हैं।
पढ़ें- वीआईपी गेस्ट हाउस के कमरे में कहां से आई धूल, प्रियंका गांधी को कैसे मिली झाड़ू.. अब हो रही जांच
यह #PIBFacTree देखें और खुद को ठगी का शिकार होने से बचाएं। घोखेबाजों के द्वारा ऐसे किसी लॉटरी जीतने का फोन कॉल/ईमेल/संदेश आए तो तुरंत सतर्क हो जाएं।
पीआईबी ने लोगों को दी ये सलाह
#PIBFactCheck में कहा कि अपनी निजी जानकारी, बैंक डिटेल आदि किसी के साथ शेयर ना करें। स्पैम या अनचाहे मेल को तुरंत डिलीट कर दें। साथ ही कहा है कि किसी फर्जी खबर के झांसे में आने पर आपको फायदे के बजाय आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।
क्या आपको भी लॉटरी संबंधित संदिग्ध मैसेज, ईमेल या कॉल प्राप्त हो रहे हैं?#PIBFactCheck
▪️ ऐसे फर्जी लॉटरी संबधित संदेशों, कॉल और ईमेल के प्रति सावधान रहें।
▪️ ये ठगों द्वारा आर्थिक धोखाधड़ी के प्रयास होते हैं।
▪️ यह #PIBFacTree देखें और खुद को ठगी का शिकार होने से बचाएं। pic.twitter.com/v3CcD0L6SD— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 5, 2021
चार जनवरी : लुई ब्रेल और सर आइजक न्यूटन का…
1 hour ago