Reserve Petrol: तिरुवनंतपुरम। अब तक आपने देखा होगा कि हेल्मेट नहीं पहनने या फिर सुरक्षा से जुड़े अन्य प्रोटोकॉल पूरा नहीं करने पर ट्रैफिक पुलिस बाइकर्स से जुर्माना वसूलती है और इसके लिए चालान काट देती है। मगर केरल से चालान को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चालान की रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूजर्स इसके लिए केरल पुलिस की जमकर आलोचना कर रहे हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Reserve Petrol: वायरल हो रही इस रसीद में ट्रैफिक पुलिस ने चालान करने की जो वजह बताई है वह हैरान करने वाली है। जिस शख्स को यह रसीद मिली है, उसने बताया कि पुलिस को चालान करने की कोई और वजह नहीं मिली तो बाइक में पर्याप्त पेट्रोल नहीं होने की वजह निकाल दी।
Reserve Petrol: इस शख्स ने कहा, चालान में कहा गया है कि आरोपित व्यक्ति पर्याप्त ईंधन के बिना बाइक चला रहा था। केरल पुलिस ने यह ई-चालान फोटो के साथ व्यक्ति के पते पर भेजी है। शख्स ने फेसबुक अकाउंट पर यह रसीद पोस्ट भी की है, जहां से यह वायरल हो रही है।
Read more: ‘गे कपल’ को नहीं मिला अपने सपनों का घर, तो पूरा गांव खरीद बन गया मालिक
Reserve Petrol: YouTube पर कई स्थानीय समाचार आउटलेट और कंटेंट क्रिएटर्स ने इस ट्रैफिक अपराध पर अधिक प्रकाश डालने के लिए विशेषज्ञों से बात की। हालांकि, उन्हें बताया गया कि भारतीय मोटर वाहन अधिनियम या राज्य के कानून में ऐसा कोई खंड नहीं है जो किसी को भी कम ईंधन में वाहन चलाने/सवारी करने से रोकता है।