कोरोना वैक्सीन नहीं तो होटल और मॉल्स में प्रवेश नहीं, इस कलेक्टर ने दिया सख्त आदेश

If there is no corona vaccine, then no entry in hotels and malls

  •  
  • Publish Date - December 4, 2021 / 03:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

No entry without Vaccination  : मदुरै, तमिलनाडु। मदुरै में कलेक्टर ने सख्त फरमान दिया है। कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने पर होटल और मॉल्स समेत सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को एक सप्ताह का समय दिया गया है।

पढ़ें- थाने से शराब के 578 कार्टून गायब, तबादला होने पर हुआ खुलासा, अब हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ केस दर्ज

एएनआई ने कलेक्टर अनीश शेखर के हवाले से लिखा है, ‘COVID-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लेने के लिए लोगों को एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है।

पढ़ें- पटेल के नाम ‘परफेक्ट टेन’, भारत की पहली पारी में 325 रन

अगर कोई एक सप्ताह में वैक्सीन नहीं लगवा पाता है तो उसे होटल, शॉपिंग मॉल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों जैसे सार्वजनिक स्थानों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।’

पढ़ें- IND vs NZ, 2nd Test एजाज पटेल ने रचा इतिहास, भारत के सभी 10 विकेट झटके

कर्नाटक जहां कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो मामने सामने आए हैं, वहां शुक्रवार को कुछ ऐसी पाबंदियों का ऐलान किया गया था। मॉल, थिएटर और सिनेमा हॉल में प्रवेश के लिए कोरोना की दोनों डोज अनिवार्य की गई हैं।

पढ़ें- solar Eclipse: यहां अक्टूबर के बाद अस्त नहीं हुआ सूरज.. लेकिन 2 मिनट के लिए इस हिस्से में छा जाएगा अंधेरा