‘बहुसंख्यक अगर अब भी नहीं जगे तो वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली में मुगलों का होगा राज’

'बहुसंख्यक अगर अब भी नहीं जगे तो वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली में मुगलों का होगा राज'

  •  
  • Publish Date - February 6, 2020 / 06:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नई दिल्ली। संसद में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने शाहीन बाग में CAA और NRC को लेकर जारी प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है।

 
 
पढ़ें- CAA को लेकर रजनीकांत का बड़ा बयान, कहा- मुसलमानों को कोई खतरा नहीं,…
 
सूर्या ने कहा है कि ‘शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन से बहुसंख्यक को सीख लेने की जरूरत है। आज बहुसंख्यक समाज अलर्ट नहीं हुआ तो वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली में मुगलों का राज वापस आ जाएगा’ । 
 
पढ़ें- राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन, 9 स्थाई और 6 नामित सदस्य के नाम तय !
 
सूर्या ने आगे बयान दिया है कि सभी जानते हैं कि CAA और NRC से किसी का भी अहित नहीं हो रहा है। किसी की भी इससे नागरिकता नहीं छीनी जा रही है लेकिन फिर भी विपक्षी दलों ने इसके खिलाफ गलत प्रचार किया है।
 
पढ़ें- ‘हम बाबरी मस्जिद को कभी नहीं भूल सकते, आने वाली नस्ल को भी याद दिला…
 
सीएए पाकिस्तान समेत पड़ोसी देशों में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है लेकिन विरोध करके विपक्ष उन्हें नागरिकता मिलने से रोक रहा है जिसके लिए उसे आने वाली पीढ़ियां कभी माफ नहीं करेंगी।
 
पढ़ें-महिला कोरियोग्राफर को पॉर्न दिखाने का आरोप, मशहूर कोरियोग्राफर गणेश…
 
कांग्रेस 70 सालों से यही राजनीति करती आई है, और जब देश के इन गंभीर मुद्दों को भाजपा ने एक झटके में सुलझा दिया तो इन्हें मिर्ची लग रही है। सूर्या के मुताबिक कांग्रेस वोट बैंक के लिए ऐसे गंभीर मुद्दों को सुलझाना नहीं चाहती।