नई दिल्ली : Sukhdev Singh Gogamedi Wife To Govt: करणी सेना के राष्ट्रिय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके निवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या को एक साल पूरा होने जा रहा है। इसी बीच सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो करणी सेना एक बार फिर से सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने उदयपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात कही। शीला देवी ने कहा कि इस मर्डर केस का मास्टर माइंड कनाडा में है। तभी से करणी सेना कनाडा में बैठे गोल्डी बरार को भारत लाने की मांग कर रही है।
Sukhdev Singh Gogamedi Wife To Govt: इसके साथ उन्होंने बताया कि सुखदेव की पहली पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गांव गोगामेडी में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल 5 दिसंबर को जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद करनी सेना ने पूरे राजस्थान में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया था।