पंजाब में हर साल 700 से 800 किसान कर लेते हैं खुदकुशी, भाजपा नेता ने पूछा- मौजूदा कृषि कानून लाभकारी हैं तो आत्महत्या क्यों? | If the existing agricultural laws were beneficial, many farmers would not have committed suicide: BJP leader

पंजाब में हर साल 700 से 800 किसान कर लेते हैं खुदकुशी, भाजपा नेता ने पूछा- मौजूदा कृषि कानून लाभकारी हैं तो आत्महत्या क्यों?

पंजाब में हर साल 700 से 800 किसान कर लेते हैं खुदकुशी, भाजपा नेता ने पूछा- मौजूदा कृषि कानून लाभकारी हैं तो आत्महत्या क्यों?

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : February 6, 2021/9:53 am IST

शिमला: भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल सोई ने केन्द्र के नए कृषि कानूनों का बचाव करते हुए कहा कि अगर मौजूदा कानून किसानों के लिए लाभकारी होते तो उनमें से अनेक ने आत्महत्या नहीं की होती।

Read More: युवती का अपहरण के बाद 6 बार किया सौदा, जिंदा रहते नहीं मिला न्याय, खुदकुशी के बाद पुलिस ने किया खुलासा

सोई ने शुक्रवार को शिमला की अपनी यात्रा के दौरान ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”पंजाब में हर साल 700 से 800 किसान आत्महत्या कर लेते हैं।”

Read More: सभी विधायकों को खरीदना होगा Ipad, सरकार करेगी 50 हजार रुपए भुगतान, योगी सरकार ने जारी किया निर्देश

पंजाब के लुधियाना जिले के निवासी सोई ने कहा कि उनके राज्य में 95 प्रतिशत कृषि भूमि को बैंकों को गिरवी रखा गया है क्योंकि किसान 125 लाख करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ तले दबे हैं।

Read More: दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- मोदीजी ऐसे घबराए हुए क्यों हैं….रिहाना ने ऐसा क्या पूछ लिया?

उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा कृषि कानून लाभकारी होते तो बैंकों के भारी-भरकम कर्ज के तले दबकर अनेक किसानों ने आत्महत्या न की होती।

Read More: अवैध शराब के खिलाफ राजधानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, घर में दबिश देकर बरामद की 250 लीटर शराब