मुस्लिम एक हो जाएं तो बना सकते हैं 4 नए पाकिस्तान, TMC नेता का विवादित बयान

मुस्लिम एक हो जाएं तो बना सकते हैं 4 नए पाकिस्तान, TMC नेता का विवादित बयान

  •  
  • Publish Date - March 25, 2021 / 12:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

कोलकाता:​ विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। जहां एक ओर सीएम ममता बनर्ती सत्ता में बने रहने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा सत्ता में आने के लिए पूरजोर ताकत लगा रही है। इसी बीच एक टीएमसी नेता ने ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर सियासी गलियारों में बवाल मच गया है।

Read More: 31 मार्च तक कर लें आधार लिंक करने का काम, वरना भरना पड़ेगा 10 हजार का जुर्माना

दरअसल टीएमसी नेता शेख आलम ने कहा है कि हम 30 फीसदी हैं और वे 70 फीसदी । वे 70 फीसदी के समर्थन से सत्ता में आएगी, उन्हें शर्म आनी चाहिए। यदि हमारी मुस्लिम आबादी एक तरफ हो जाए तो हम 4 नए पाकिस्तान बना सकते हैं। 70 फीसदी आबादी कहां जाएगी? शेख आलम ने बीरभूम विधासभा सीट के बासापारा के नानूर में लोगों को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया।

Read More: महासमुंद का वार्ड नंबर 7 कंटेनमेंट जोन घोषित, कोरोना ब्लास्ट होने के बाद जिला प्रशासन ने लिया फैसला

वहीं, टीएमसी नेता शेख आलम के इस बयान का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि वह स्पष्ट रूप से ममता बनर्जी के प्रति अपनी निष्ठा रखते हैं। क्या वह इसका समर्थन करती हैं? क्या हम बंगाल को ऐसा देखना चाहते हैं?

Read More: रायपुर के इस इलाके में 2 दिनों में मिले कोरोना के 50 नए मरीज, कंटेनमेंट जोन घोषित