कोलकाता: विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। जहां एक ओर सीएम ममता बनर्ती सत्ता में बने रहने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा सत्ता में आने के लिए पूरजोर ताकत लगा रही है। इसी बीच एक टीएमसी नेता ने ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर सियासी गलियारों में बवाल मच गया है।
Read More: 31 मार्च तक कर लें आधार लिंक करने का काम, वरना भरना पड़ेगा 10 हजार का जुर्माना
We are 30% and they are 70%. They will come to power with the support of the 70%, they should be ashamed. If our Muslim population moves to one side then we can create 4 new Pakistans. Where will 70% of the population go?: TMC leader Sheikh Alam (24.03) pic.twitter.com/MrmbjyDad9
— ANI (@ANI) March 25, 2021
दरअसल टीएमसी नेता शेख आलम ने कहा है कि हम 30 फीसदी हैं और वे 70 फीसदी । वे 70 फीसदी के समर्थन से सत्ता में आएगी, उन्हें शर्म आनी चाहिए। यदि हमारी मुस्लिम आबादी एक तरफ हो जाए तो हम 4 नए पाकिस्तान बना सकते हैं। 70 फीसदी आबादी कहां जाएगी? शेख आलम ने बीरभूम विधासभा सीट के बासापारा के नानूर में लोगों को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया।
वहीं, टीएमसी नेता शेख आलम के इस बयान का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि वह स्पष्ट रूप से ममता बनर्जी के प्रति अपनी निष्ठा रखते हैं। क्या वह इसका समर्थन करती हैं? क्या हम बंगाल को ऐसा देखना चाहते हैं?
Read More: रायपुर के इस इलाके में 2 दिनों में मिले कोरोना के 50 नए मरीज, कंटेनमेंट जोन घोषित
Y’day, TMC leader Sheikh Alam, giving a speech in Basa para, Nanoor, in Birbhum AC said, if 30% Muslims in India come together, then 4 Pakistan can be formed…
He obviously owes his allegiance to Mamata Banerjee… Does she endorse this position?
Do we want a Bengal like that? pic.twitter.com/YjAeSzhH5P
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 25, 2021