माओवादी और नक्सल ताकतों से मुक्त हो जाएं, तो किसान भाई समझेंगे कि ये बिल उनके और देशहित के लिए हैः पीयूष गोयल

माओवादी और नक्सल ताकतों से मुक्त हो जाएं, तो किसान भाई समझेंगे कि ये बिल उनके और देशहित के लिए हैः पीयूष गोयल

  •  
  • Publish Date - December 12, 2020 / 02:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नई दिल्लीः कृषि कानूनों के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली की सीमा पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। कई राज्यों के किसानों का जत्था दिल्ली की सीमा पर पिछले लगभग 17 दिनों से डटा हुआ है। इसी बीच किसानों के आंदोलन को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने किसानों के पीछे नक्सलियों और माओवादियों का हाथ होना बताया है।

Read More: किसान आंदोलन- लव जिहाद के पीछे विदेशी फंडिग : सहकारिता मंत्री, BJP सात सौ नहीं सात हज़ार प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी

पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत सरकार के द्वार 24 घंटे किसानों के लिए खुले हैं। मैं समझता हूं कि अगर ये किसान आंदोलन माओवादी और नक्सल ताकतों से मुक्त हो जाएं, तो हमारे किसान भाई-बहन जरूर समझेंगे कि किसान के ये बिल उनके और देशहित के लिए है।

Read More: मासूम के साथ अप्राकृतिक दुराचार, पेस्ट्री खिलाने के बहाने ले गया था किशोर

उन्होंने आगे कहा कि सबका विश्वास रहता है कि हमारे लीडर हमारा ध्यान रखेंगे, लेकिन शायद यहां ऐसे लीडर हैं ही नहीं। ऐसा डर का माहौल इन नक्सल लोगों ने बना दिया है कि जो किसान नेता असल मुद्दों की बात करना भी चाहते हैं, तो किसी में हिम्मत ही नहीं बन पा रही है क्योंकि ये डरा देते हैं।

Read More: एक और एक्ट्रेस ने तोड़ा दम, घर पर संदिग्ध हालत में मिला शव

केंद्रीय मंत्री गोयल ने आगे कहा कि मैं समझता हूं कि विपक्ष के 18 दलों ने मिलकर कोशिश कर ली पर भारत नहीं बंद हुआ। भारत चलेगा, भारत और तेज चलेगा, दौड़ेगा। ये विश्वास आज देश में है। देशभर में किसान खुश हैं उन्हें दिख रहा है कि नया निवेश आएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होगा, रोजगार के नए अवसर बनेंगे। इन सब अवसरों से माओवादी ताकतें किसानों को वंचित रखना चाहती हैं।

Read More: ‘जोंबी एंजेलिना जोली’ को 10 साल की सजा, ईशनिंदा का लगा है आरोप

उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी पॉलिटिकल पार्टियों से डिमांड करता हूं कि उन्हें किसानों को भ्रमित कर उनके कंधों पर एक आंदोलन के रास्ते को प्रोपागेट करने की बजाय इन माओवादी-नक्सल ताक़तों से देश को भली भांति अवगत करवाना चाहिए।

Read More: भाजपा कोर कमेटी की बैठक संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे सहित इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा