Elon Musk’s Tweet: नई दिल्ली। एलन मस्क के हालिया ट्वीट ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने आज सुबह एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “अगर मेरी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होती है तो, मैं कहना चाहता हूं कि आप सभी को जानकर मुझे अच्छा लगा।” एलन मस्क ने अपने इस ट्वीट के पहले एक और ट्वीट किया था। यह ट्वीट देखने में किसी बयान स्क्रीनशॉट लग रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
If I die under mysterious circumstances, it’s been nice knowin ya
— Elon Musk (@elonmusk) May 9, 2022
इस ट्वीट में लिखा हुआ है कि “एलन मस्क यूक्रेन की फासिस्ट फोर्स को मिलिट्री कम्यूनिकेशन उपकरण सप्लाई कर रहे हैं। इसके लिए एलन मस्क, आपकी जवाबदेही तय होगी चाहे आप कितना भी चालाकियां कर लें लोगों को बेवकूफ़ बना लें।” इतना ही नहीं इसमें यह भी दावा किया गया है कि यह उपकरण अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन से यूक्रेन में भेजा गया है।
Read More: रूस के खिलाफ जी-7 देशों का बड़ा फैसला, रुसी तेल के आयात पर लगाया जा सकता है प्रतिबंध
बता दें इस स्क्रीनशॉट को मस्क ने एक वैरिफाइड अकाउंट टैग कर साझा किया है। एलन मस्क ने इस ट्वीट में @Rogozin नाम का एक वैरिफाइड ट्वीटर अकाउंट को टैग किया है। मस्क के इन दोनों ट्वीट के बाद कई तरह की अटकलें जताई जा रही है। दरअसल, मस्क के इन पोस्ट्स के बाद यह संभावना जताया जा रही है कि क्या रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच मस्क को यूक्रेन की मदद करने के लिए उन्हें रूस की ओर से धमकी दी जा रही है।
.@Rogozin sent this to Russian media pic.twitter.com/eMI08NnSby
— Elon Musk (@elonmusk) May 9, 2022
बता दे रुसिया-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में एलन मस्क ने यूक्रेन की सहायता की थी। मस्क ने फरवरी में अपनी कंपनी स्पेसएक्स की स्टारलिंक उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवा यूक्रेन में युद्ध प्रभावित क्षेत्र में सक्रीय किया ता। यूक्रेन के मंत्री की ओर से मदद की अपील की गई थी जिसके बाद मस्क ने इसे एक्टिवेट किया था।
Summary : Elon Musk's Tweet: एलन मस्क के हालिया ट्वीट ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। एलन मस्क ने ट्वीट किया ''अगर मेरी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
1 hour ago