दुर्गेश यादव/वाराणसी। UP Political Latest News : यूपी में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पोस्टर वार लगातार तेज होता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ से शुरू हुई बयानबाजी का दौर अब वाराणसी में भी देखने को मिल रहा है। यहां काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र विवेक ने बनारस के लंका चौराहे पर एक पोस्टर लगाया है, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि- हिंदू जाति में बटेंगे…तो बांग्लादेश जैसे कटेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान के बाद आप बीजेपी के कार्यकर्ता भी खुलकर इस नारे का प्रयोग पोस्ट के माध्यम से कर रहे हैं। वाराणसी में यह पोस्टर लगाने वाले विवेक ने कहा कि हम अपने पोस्टर के माध्यम से सनातनी भाइयों को यह संदेश देना चाहते हैं कि अगर आप लोग जाति में बंटेंगे तो बांग्लादेश जैसी स्थिति हो सकती है।
उन्होंने कहा कि हमें भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है। इसलिए हम लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन किया है और उनके विचारधारा को मजबूत करने के लिए और लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदू समुदाय को भाजपा के पक्ष में एकजुट करने के लिए ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया था। जिसे अखिलेश यादव ने राजनीतिक इतिहास का सबसे खराब नारा कहा था। इसके पहले सपा की तरफ से लगाए गए पोस्टर में पलटवार करते हुए कहा गया था कि ‘न बंटेंगे न कटेंगे, पीडीए के साथ रहेंगे।’
Year Ender 2024: साल 2024 में देश की आंखें नम…
4 hours ago