पणजी: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को सरकार की महत्वकांक्षी अभियान ‘स्वयंवर मित्र’ की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने वर्चुअल माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों से भी संवाद किया। लेकिन पंचायत प्रतिनिधिया से चर्चा के दौरान मुत्रयमंत्री सावंत ने ऐसी बात कह दी, जिसको लेकर बवाल मच सकता है। उन्होंने कहा है कि अगर कल भगवान भी सीएम बन जाते हैं तो यह संभव नहीं है कि वो सबको सरकारी नौकरी दे दें।
Read More: इस राज्योत्सव बिजली की रोशनी से जगमगाएंगे वनांचल के 23 गांव, करीब 92 करोड़ की आई है लागत
पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सीएम सावंत ने कहा कि प्रदेश के राजपत्रित अधिकारियों से ये अपेक्षा की जाती है कि वे लगातया पंचायतों का दौरा करें और राज्य की योजनाओं का जमीनी स्तर पर ऑडिट करें। इसके बाद वे एक व्यापक दस्तावेज तैयार कर गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुझाव प्रस्तुत करें।
सावंत ने आगे कहा कि उनके घरों में भी प्रति माह 8,000 से 10,000 रुपये की आय होनी चाहिए। वैसे गोवा में बहुत सारी नौकरियां हैं, जिन पर बाहरी लोगों की वजह से स्थानीय लोगों को नौकरी मिल नहीं पाती है। ऐसे में हमारे स्वयंवर मित्र भी ग्रामीण बेरोजगारों के लिए उपयुक्त छोटी नौकरियों की व्यवस्था करने जैसे कार्यों का समन्वय करेंगे।
It’s not possible to give government jobs to everyone. Even if God becomes the CM tomorrow, 100% govt jobs would still not be possible: Pramod Sawant, Goa CM, at a web conference with village panchayat representatives at ‘Swayampurna Mitra’ outreach initiative launch
(file pic) pic.twitter.com/xAKJRCAoCG
— ANI (@ANI) October 31, 2020